देवघर(कास)। देवघर डिस्टिक बस ओनर्स एसोसिएशन में जिला परिवहन पदाधिकारी को एक ज्ञापन देकर कोरोना और लॉक डाउन के दौरान बसों का रोड टैक्स और अतिरिक्त कर को माफ करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानन्द झा ने कहा कि 23 मार्च 2020 से संपूर्ण देश में लॉक डाउन की घोषणा की गई है जो वर्तमान में भी लागू है और देश के कई राज्यों में सभी बसों का रोड टैक्स एवं अतिरिक्त टैक्स को पूर्णरूपेण माफ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने भी वाहनों से संबंधित सभी कागजों की अवधि का विस्तार कर दिया है इसलिए झारखंड राज्य में भी अन्य राज्यों की तरह बसों का पथ कर मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि कर माफ़ करने वाले राज्य एवं भारत सरकार का नोटिफिकेशन का अवलोकन किया जा सकता है। इस अवसर पर एसोसिएशन के महामंत्री विनोद झा ने कहा कि आवेदन के साथ कई राज्यों में रोड टैक्स और अन्य टैक्स की माफी से संबंधित कागजात उन्होंने दिए गए ज्ञापन में संलग्न कर दिया है। श्री झा ने कहा कि अगर राज्य सरकार बसों का रोड टैक्स लॉकडाउन अवधि के दौरान माफ नहीं करती है तो उनका एसोसिएशन इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकती है ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानन्द झा महामंत्री विनोद झा एसोसिएशन के संरक्षक धारा नन्द झा, शिवानन्द झा, चन्दन सिंह, विपिन द्वारी,मनोज सिंह, राजीव सिंह,शशिकांत झा,शेखर झा, कार्तिका नन्द झा,शेखर झा समेत कई बस मालिक भी शामिल थे। न्यूज़ सोर्स न्यूज़ मकरान्त देवघर