जमशेदपुर – उपायुक्त की अध्यक्षता में चिकित्सकों के साथ बैठक, कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम तथा जिले में उपलब्ध संसाधनों पर विमर्श किया गयाउपायुक्त ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर संत जोसेफ हॉस्पिटल एवं उमा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आकस्मिक परिस्थिति में कोविड-19 वार्ड तैयार करने के दिए निर्देशसमाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी के साथ मैराथन बैठक किया गया। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त द्वारा जिले में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की गई तथा आगे क्या आवश्यकतायें पड़ सकती हैं इसपर विमर्श किया गया। उपायुक्त द्वारा संत जोसेफ हॉस्पिटल एवं उमा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आकस्मिक परिस्थिति में कोविड-19 हेतु 60 बेड का वार्ड तैयार करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिले के कुशल चिकित्सकों के सजग प्रयास से जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 से संक्रमित लोगों के उपचार में अपेक्षित सफलता मिल रही है, उम्मीद है आगे भी सभी के सामूहिक प्रयास से कोरोना संक्रमण के रोकथाम पर जीत मिलेगी। उपायुक्त द्वारा चिकित्सकों के साथ आगे आने वाली चुनौतियों पर विमर्श किया गया साथ ही जिला प्रशासन द्वारा क्या-क्या कदम उठाये जा सकते हैं इसपर उनकी राय मांगी गई।वीडियो संदेश के माध्यम से जिला प्रशासन की तैयारियों एवं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन नहीं करने की अपील की गईउपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, प्रभारी सिविल सर्जन, हेड-मेडिकल सर्विसेज टाटा मोटर्स हॉस्पिटल, जीएम- टीएमएच, सुपरिटेंडेंट एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा वीडियो संदेश के माध्यम से कोविड-19 के मद्देनजर जिले में उपलब्ध संसाधनों एवं तैयारियों के बारे में संदेश दिया गया। साथ ही सभी जिले वासियों से अपील किया गया है कि अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें, अति आवश्यक हो तो मास्क, सैनिटाइजर, दो गज की दूरी जैसे सुरक्षात्मक उपायों का अनुसरण करें जिससे कोरोना संक्रमण पर रोकथाम लगाया जा सके।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एम तमिल वाणन, अपर उपायुक्त श्री सौरव कुमार सिन्हा, डॉ. आर एन झा प्रभारी सिविल सर्जन, डॉ. संजय कुमार, हेड-मेडिकल सर्विसेज टाटा मोटर्स हॉस्पिटल, जीएम- टीएमएच, डॉ. संजय कुमार-सुपरिटेंडेंट एमजीएम मेडिकल कॉलेज, संत जोसेफ हॉस्पिटल एवं उमा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्सक तथा अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।