रांची – आज भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश जी ने ऑन लाइन प्रेस वार्ता करने का काम किया। राज्य सभा के माननीय सांसद ने अपने पूर्व की भांति राज्य वासियों को पुनः भ्रम में डालने का कार्य किया। 20 लाख करोड़ के प्रधानमंत्री द्वारा किये गए अकाल्पनिक घोषणाओं को 20 लाख बार भ्रम के साथ बोल कर उसकी सच्चाई को स्थापित नहीं किया जा सकता।श्री दीपक प्रकाश जी ने प्रधानमंत्री द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए गरीब रोजगार कल्याण योजना की खूब बखान की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 6 राज्यों को शामिल किया गया है, जिसमे झारखंड राज्य भी है। श्री प्रकाश को यह बोलना चाहिए था कि 6 राज्यों के 141 चयनित जिलों में झारखंड के मात्र 3 ही जिले शामिल हैं। जबकि बिहार के आसन्न चुनाव में लाभ उठाने के लिए वहां के 36 जिलों को शामिल किया गया है। झारखंड में इस प्रकार का भ्रम फैलाने का काम भाजपा न करे। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा वैश्विक संकट के समय को अवसर में बदलने का जो आह्वान किया गया तथा आत्मनिर्भर भारत की बात की गई, उसे मात्र दो उदाहरणों से समझ जा सकता है -1. संकट को अवसर में बदलने के लिए, 151 जोड़ी रेल गाड़ियों को निजी पूंजीपति और औद्योगिक समूहों के हांथो बेच देने का निर्णय लिया गया, ताकि भाजपा के पूंजीपति मित्र समूह को सीधा लाभ पहुंचाया जा सके एवं उसे अवसर के रूप में बदल गया।2. 44 कोल ब्लॉकों को कमर्शियल माइनिंग कर तहत अडानी-अम्बानी जैसे मित्र समूह को अवसर के तहत सौंप कर उन्हें लाभन्वित किया जा सके।माननीय प्रधानमंत्री जी ने आत्म निर्भर भारत के लिए यह अवसर की घोषणा की है कि पूरे विश्व के तमाम औद्योगिक घरानों के लिए रेड कार्पेट बिछाने को उत्सुक हैं, तो कौन सा आत्मनिर्भर भारत का सपना हम सब देख रहे हैं।मै पुनः भारतीय जनता पार्ट के प्रदेश नेताओं से यह आह्वान करता हूँ कि कोरोना के इस महासंकट काल मे और ज्यादा राजनैतिक संक्रमण रूपी कोरोना न फैलाएं, क्यों कि राज्य एवं देश भाजपा के द्वारा पूर्व से ही फैलाए गए राजनैतिक संक्रमण का शिकार हो कर त्राहीमाम-त्राहीमाम कर रहे हैं।-सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव सह प्रवक्ता, केन्द्रीय समिति, झा.मु.मो.