13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबीते देर रात बोकारो में 29 नए कोविड 19 की पुष्टि हुई

बीते देर रात बोकारो में 29 नए कोविड 19 की पुष्टि हुई

बोकारो :- कल दिनांक 09 जुलाई, 2020 की देर रात को आई कोविड 19 रिपोर्ट बोकारो जिला के लिए गंभीर विषय है, जिसमे 29 नये मामले की पुष्टि हुई है। इसको लेकर उपायुक्त श्री मुकेश कुमार ने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि एक साथ बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस का आना बेहद चिंता की बात है और सभी को इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। अधिकांश मामले बोकारो शहरी क्षेत्रों से है इसलिए और भी सुरक्षा और सतर्कता जरूरी है। बोकारो में कोविड-19 के 500 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमे 29 नए मामले एक दिन में पुष्टि की गई। सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दी गई है तथा सभी का कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।अलग अलग क्षेत्रों से हैं मामले पर शहरी क्षेत्रों से अधिक मामलेपॉजिटिव पाये गए लोग अलग-अलग क्षेत्र के है, जिसमे गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया व झिरकी पंचायत के 30 वर्षीय एवं 24 वर्षीय पुरुष, उकरिद मोड़ स्थित हनुमाननगर के 24 वर्षीय महिला, चास नगर निगम क्षेत्र के 35 वर्षीय महिला, सरस्वती नगर, चास के दो पुरूष एवं एक महिला जिनकी उम्र 18, 30 एवं 32 है, सरदार कॉलोनी के 32 वर्षीय पुरुष शामिल है। साथ ही साथ आजाद नगर के दो पुरुष जिनका उम्र 26 वर्ष है।बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 8-बी के 44 वर्षीय एक पुरूष एवं सेक्टर-2/सी के दो पुरुष जिनका उम्र 44 वर्ष एवं 50 वर्ष साथ ही सेक्टर-11 के सीआईएसएफ के एक जवान व एक महिला जिनकी उम्र 28 वर्ष एवं 28 वर्ष है। वहीं काॅपरेटिव काॅलोनी के 40 वर्षीय पुरूष भी शामिल है। नीलम हाॅस्पिटल, चास के 05 पुरूष एवं एक महिला जिनकी उम्र क्रमशः 47, 29, 35, 68, 54 एवं 52 वर्ष है। साथ ही चास एवं अन्य क्षेत्रों से 28 वर्षीय पुरुष भटूआ बस्ती, 33 वर्षीय पुरूष सलगा टांड से, 29 वर्षिय पुरूष बांधगोडा़ साइड एवं चास के दो पुरुष जिनका उम्र 43 एवं 32 वर्ष है साथ ही जिला परिवहन कार्यालय के 34 वर्षीय कर्मी भी शामिल है।■ कवच का हमेशा ध्यान रखें-उपायुक्त श्री मुकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में बोकारो जिले में कुल 41 सक्रिय मामले हो गए हैं। उन्होंने कहा चूंकि शहरी क्षेत्रों में कोरोना प्रवेश कर चुका है इसलिए सभी से अपील किया जा रहा है कि कवच का हमेशा ध्यान रखें। मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, सामाजिक दूरी का पालन करें, अपने अपने हाथों को नियमित अंतराल पर साबुन से धोते रहें। सबसे बेहतर तरीका है आप सभी अपने-अपने घरों में ही सुरक्षित रहें।

Most Popular

Recent Comments