13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeरांची - हटिया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने बरामद की 266 बोतल...

रांची – हटिया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने बरामद की 266 बोतल विदेशी शराब

रांची//आरपीएफ की टीम ने हटिया रेलवे स्टेशन से 266 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। आरपीएफ ने यह शराब तब बरामद की है जब सर्च अभियान चल रहा था। तभी पांच संदिग्ध युवक नजर आए। उनके सामान की तलाशी लेने पर 266 बोतल देसी और विदेशी शराब बरामद हुई। आरपीएफ के एएसआई रविशंकर ने बताया कि सभी पांच आरोपियों को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।उत्पाद विभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि बरामद शराब में 16 बोतल विदेशी शराब है। इसकी कीमत 15 हजार 100 रुपये है। इसके अलावा ढाई सौ बोतल देशी शराब है। इसकी कीमत 10 हजार रुपये है। इस तरह कुल 25 हजार 100 रुपये कीमत की शराब बरामद हुई है।

Most Popular

Recent Comments