31.1 C
New Delhi
Monday, April 7, 2025
HomeBusiness1 फरवरी से नहीं निकाल पाएंगे पीएनबी के ATM से पैसा

1 फरवरी से नहीं निकाल पाएंगे पीएनबी के ATM से पैसा

पंजाब नेशनल बैंक ने एक फरवरी से अपने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. पीएनबी ने देशभर में बढ़ते एटीएम फ्रॉड को रोकने के लिए बड़ा सराहनीय कदम उठाया है. फरवरी से पीएनबी ग्राहक गैर ईएमवी एटीएम मशीनों से पैसे नहीं निकाल पाएंगे.पीएनबी बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. पीएनबी बैंक ने धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया है, ताकि ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रह सके. 1 फरवरी से ग्राहक बिना ईएमवी के एटीएम से वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन नहीं कर पाएंगे.*जानें क्या होते हैं नॉन ईएमवी एटीएम*नॉन ईएमवी एटीएम या गैर ईएमवी एटीएम वो होते हैं जिनमें एटीएम या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल लेनदेन के दौरान नहीं किया जाता. इन मशीनों में डेटा कार्ड की मैगनेटिक पट्टी के जरिये पढ़ा जाता है. यहां कार्ड कुछ सेंकेंड के लिए लॉक भी हो जाता है।

Most Popular

Recent Comments