13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomePoliticsपीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली आए कलाकारों से कही ये बात- 'एक...

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली आए कलाकारों से कही ये बात- ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाना हम सबकी मंजिल

नई दिल्ली – पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना ने बहुत कुछ बदल कर रख दिया है. मास्क और दो गज की दूरी अब ऐसा लग रहा है कि रोजमर्रा की चीज बन गए हैं. लेकिन इन सब के बावजूद लोगों को उत्साह और उमंग में कोई कमी नहीं है।*गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने आए युवाओं से की बात* गणतंत्र दिवस परेड 2021 में शामिल होने दिल्ली आए NCC कैडेट्स, NSS वॉलंटियर्स और कलाकारों को संबोधित कर पीएम मोदी ने कहा,’आप देश के कोने कोने से आए हैं। राजपथ पर अलग अलग राज्यों की झांकी गुजरती है और कलाकार जब राजपथ पर निकलते हैं तो देश गर्व से भर जाता है। राजपथ पर आदिवासी साथी गुजरते हैं तो देश गर्व से भर जाता है पीएम ने कहा,’जब हमारे आदिवासी साथी राजपथ पर रंग बिखेरते हुए गुजरते हैं तो सम्पूर्ण भारत में खुशियों के रंग बिखर जाते हैं। गणतंत्र दिवस की परेड दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के संविधान को नमन करती है।’*दिल्ली की कड़ाके की ठंड में अपना ध्यान रखें* दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,’दिल्ली में ठंड बहुत पड़ रही है। दक्षिण भारत से आए कैडेट, वॉलंटियर्स और कलाकारों को तो ज्यादा दिक्क्त होती होगी। आपको ड्रिल के लिए सुबह जल्दी निकलना पड़ता होगा। आप सभी अपनी सेहत का भी ध्यान रखिए।’ ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती’ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,’हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मना रहे हैं। देश ने ये तय किया है कि उनकी जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाएंगे। हमारा देश अनेक विविधताओं से भरा हुआ है लेकिन देश एक है। सबकी मंजिल एक है और वो है “एक भारत श्रेष्ठ भारत” ‘वोकल फॉर लोकल अभियान को आगे बढ़ाएं युवा’ आत्मनिर्भर भारत अभियान के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में अब वोकल फॉर लोकल अभियान चल रहा है। इसकी भावना जब और मजबूत होगी, तब इसे एक भारत श्रेष्ठ भारत में बदल दिया जाएगा. इससे हमारे उत्पादों में ग्लोबल बनने की ताकत पैदा होगी। ‘देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा’पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा,’मैं ये नहीं कह रहा हूं कि विदेशी ब्रांड की चीजें फेंक दो बल्कि सब लो लेकिन देश में बनी चीजों को आगे आकर लेना होगा। आत्मनिर्भर सिर्फ कहने से नहीं होगा. इसके लिए आप जैसे युवाओं को आगे आना होगा. देश में वर्ष 2014 से ही स्किल इंडिया के तहत अलग अलग कौशल की ट्रेनिंग दी रही है. इससे भारत के पास स्किल्ड युवा भी होगा और युवाओ को रोज़गार के अवसर भी मिलेंगे।*बच्चों की कक्षा 6 से अपनी मर्जी का कोर्स चुनने का अवसर* उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बच्चों को कक्षा 6 से ही अपनी मर्जी का कोर्स चुनने और आगे बढ़ने का मौका दिया है. देश के स्टूडेंट्स अब वो सब कुछ कर सकते हैं, जो वे करना चाहते हैं। यह न सिर्फ बच्चों को सीखने बल्कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए भी जरूरी है. ‘कोरोना काल में युवाओं ने किया बेहतरीन काम’ पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में वॉलंटियर्स के रूप में युवाओं ने जितना अच्छा काम किया, वह काबिलेतारीफ है फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने में भी आपका रोल महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,’साथियों जो आपने अब तक किया है, उसको अगले चरण में ले जाने का वक़्त आ गया है। अब आपको वैक्सीन अभियान में आगे आना होगा। वैक्सीन की सही से जानकारी देना आपका काम होगा यानी की वैज्ञानिको की मेहनत के बाद अब हमारी बारी।’

Most Popular

Recent Comments