16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त पदों के साक्षात्कार हेतु...

पलामू – सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त पदों के साक्षात्कार हेतु निर्धारित किया गया कार्यक्रम

सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त पदों के साक्षात्कार हेतु निर्धारित किया गया कार्यक्रम29 एवं 30 जनवरी 2021 को आयोजित होगा साक्षात्कारस्वीकृत एवं अस्वीकृत आवेदनों की सूची जिले की वेबसाइट पर की गई है प्रसारितनियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय झारखंड सरकार के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020 में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डाल्टेनगंज, सतबरवा, छत्तरपुर एवं हुसैनाबाद में नामांकन हेतु जेसीईसीईबी के द्वारा सेकंड ऑनलाइन काउंसलिंग के समाप्ति उपरांत बचे हुए रिक्त सीटों पर नामांकन हेतु प्राप्त योग्य आवेदन पत्रों से मैट्रिक के प्राप्तांक आधार पर तैयार मेघा सूची के अनुरूप जिला स्तरीय कमेटी द्वारा ओपन बोर्ड प्रणाली के माध्यम से नामांकन हेतु साक्षात्कार हेतु कार्यक्रम निर्धारित कर दी गई है। इसमें सभी योग्य आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कार्यक्रम के अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डालटेनगंज तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतबरवा हेतु काउंसलिंग का कार्यक्रम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डालटेनगंज में 29 जनवरी 2021 को रखा गया है। वहीं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छतरपुर तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हुसैनाबाद हेतु काउंसलिंग कार्यक्रम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डालटेनगंज में 30 जनवरी 2021 को रखा गया है। काउंसलिंग का समय दो पालियों में रखा गया है। पहला 9:00 बजे पूर्वाहन से 1:00 अपराहन तक तथा दूसरा 2:00 अपराहन से 5:00 बजे शाम तक।इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी सह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डालटनगंज के प्राचार्य श्री संतोष कुमार ने कहा कि स्वीकृत आवेदकों की मेघा सूची एवं अस्वीकृत आवेदनों की सूची पलामू जिले की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। इसके अलावा उन्होंने आवेदकों से सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के सभी मानकों का अनुपालन करते हुए साक्षात्कार में शामिल होने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि आवेदकों को साक्षात्कार के समय दसवीं कक्षा के प्रवेश पत्र, अंकपत्र, उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र एवं आरक्षण का दावा हेतु जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छाया प्रति लाना आवश्यक है।

Most Popular

Recent Comments