आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक, श्री आशुतोष शेखर द्वारा कचहरी मैदान, खूंटी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया। इसमें CRPF 94 बटालियन, जिला बल, झारखण्ड पुलिस की टुकड़ी, झारखण्ड पुलिस महिला कर्मियों की, SIRB, SIRB की महिला पुलिस कर्मियों की टुकड़ी, NCC बॉयज-सीनियर डिवीजन, बिरसा कॉलेज, NCC गर्ल्स-सीनियर डिवीजन, बिरसा कॉलेज, लोयला हाई स्कूल, SDA मिशन हाई स्कूल, विश्व जागृति मिशन आदिवासी स्कूल एवं DAV स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस दौरान सार्जेन्ट मेजर व सार्जेन्ट द्वारा पूर्वाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों का नियमानुसार नेतृत्व किया गया। मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के वर्तमान परिप्रक्ष्य में गृह मंत्रालय, भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।राष्ट्रीय एकता और इसकी क्षमता बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि राष्ट्रीय एकता के सभी तत्वों का पूर्ण पालन और पूर्ण सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस का शुभ अवसर इस बार हम सभी को पूर्ण सतर्कता व सावधानी के साथ मनाने की आवश्यकता है। आगे उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इस दिशा में आमजनों का सहयोग अपेक्षित है। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत् परेड का पूर्वाभ्यास दिनांक-22.01.2021 से प्रारम्भ किया गया। जिसके तहत् आज अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।*गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम का प्रसारण जिले के आधिकारिक फेसबुक व ट्विटर पर देखें*=================इस दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम कचहरी मैदान, खूंटी में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आमजन घर बैठे जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक व ट्विटर पर देख सकते हैं।