गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर उपायुक्त ने किया पुलिस लाइन स्टेडियम का निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजापदाधिकारी, जनसामान्य, चाहे कोई भी हों; राष्ट्रीय पर्वो के प्रति है सबकी नैतिक जिम्मेवारीपलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। मुख्य समारोह पलामू के स्थानीय पुलिस लाइन स्टेडियम में होगा। ध्वाजारोहण के लिए 09:05 बजे का समय निर्धारित है। गणतंत्र दिवस को लेकर आज उपायुक्त श्री शशि रंजन, उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, जनसंपर्क उप निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आनंद, सामान्य शाखा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा ने स्थानीय पुलिस लाइन स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने समारोह की सभी तैयारी देर शाम तक पूर्ण कर लेने का निदेश दिया है। उन्होंने कोविड-19 के मद्देनजर विशेष एहतियायत बरतने की भी बातें कही है। समारोह के दौरान जवानों द्वारा परेड का प्रदर्शन एवं विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी। उपायुक्त ने सभी सरकारी पदाधिकारियों, कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी, जनसामान्य, चाहे कोई भी हों; राष्ट्रीय पर्वो के प्रति सबकी नैतिक जिम्मेवारी है।