राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग की एक खास पहल :-★ 25 जनवरी 2021 से भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा e-EPIC लांच किया गया है।★ आम मतदाता अपना ई -मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बनाए अपना ई- मतदाता पहचान पत्र तथा किसी भी प्रकार की सहायता/शिकायत हेतु टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।■ दिनांक 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021:- फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के दौरान नए निबंधित मतदाता ( जिनका मोबाइल नंबर सिर्फ एक ही मतदाता के साथ प्रयुक्त हुआ है) e-Voter card डाउनलोड कर Digi Locker में save कर रख सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं।■ दिनांक 01 फरवरी 2021 से:- दिनांक 01.02.21 से वैसे सभी मतदाता जिनका यूनिक मोबाइल नंबर पूर्व से मतदाता सूची में प्रविष्ट है ऐसे मतदाता e-Voter card डाउनलोड कर सकते हैं। जिन मतदाताओं का मोबाइल नंबर पूर्व से प्रविष्ट नहीं होगा वे e-KYC कर e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं।■ e-EPIC एवं e-KYC हेतु पोर्टल/मोबाईल ऐप निम्नवत है:-■ e-EPIC के लिए 1. http://nvsp.in/2. Voter Helpline Mobile app (Android/ios)3. https://voterportal.eci.gov.in4. KYC के लिए-https://kyc.eci.gov.inआज ररास्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त राम निवास यादव ने जिला निर्वाचन कार्यलय में e-EPIC card की सुविधा का सुभारम्भ किया।इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचन कर्मिगण उपस्थित थे।