राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के अवसर पर जिला व प्रखण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी जागरूकता हेतु प्रखण्ड स्तर एवं बूथों पर मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस दौरान बताया गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का उद्देश्य लोगों की मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना है। हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को आगे आकर निर्वाचन प्रक्रिया में अपना बहुमूल्य योगदान दें।*मतदाता जागरूकता के तहत किया गया शपथ ग्रहण*==================इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के तहत शपथ ग्रहण कराया गया। इसमें सभी ने सशक्त देश के निर्माण की दिशा में एक जागरूक मतदाता के कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लिया। इस माध्यम से मतदाता शिक्षा और मतदाता जागरूकता के सन्देश प्रेषित किये गए।