18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी प्रखण्ड कार्यालय में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण कैम्प का आयोजन

खूंटी प्रखण्ड कार्यालय में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण कैम्प का आयोजन

आज खूंटी प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खूंटी के तत्वावधान में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री ललित प्रकाश चौबे, उपायुक्त, श्री शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक, श्री आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, रजिस्ट्रार, श्री रवि प्रकाश तिवारी, DLSA, सचिव श्रीमती निताशा बारला, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अन्य आतिथि का सखी मण्डल की दीदियों द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।*कल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य– प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश*================मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री ललित प्रकाश चौबे द्वारा बताया गया कि सरकार की लोक जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए तथा लाभुकों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर उन्हें लाभान्वित करना हम सभी का उद्देश्य है। शिविर के माध्यम से विभिन्न प्रखंडों/ पंचायतों में समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने की दिशा में कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से समाज के निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को काफी मदद मिलेगी व महिलाओं से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं बच्चे के अधिकारों से संबंधित कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी दी जाती है। उन्होंने सामाजिक न्याय पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्राधिकार का उदेश्य सिर्फ न्याय दिलाने तक समिति नहीं रहा बल्कि वैसे सभी लोगों को न्याय दिलाना है जो अपने अधिकारों से वंचित हो रहे है। उन्होंने कहा कि आज के समय में अपने उत्थान के लिए सभी को सशक्त होने की आवश्यकता है। *आमजनों को योजनाओं के सम्बंध में जागरूक करना महत्वपूर्ण- उपायुक्त*==================कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा अपने सम्बोधन में संविधान के तीन स्तम्भों के सम्बंध में जानकारियां साझा की गई। सभी स्तर से हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम सामाजिक न्याय सुनिश्चित हो सके।उपायुक्त ने कहा कि जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करना महत्वपूर्ण है। ताकि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके तथा उन्हें लाभान्वित किया जा सके। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं स्वरोजगार से जुड़े एवं लाभान्वित हो सकें। मौके पर पुलिस अधीक्षक, श्री आशुतोष शेखर द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर व अन्य माध्यमों से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना तथा उन योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना तथा उन्हें लाभान्वित करना सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस प्रशासन द्वारा भी हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा। इसी क्रम में रजिस्ट्रार, श्री रवि प्रकाश तिवारी द्वारा कार्यक्रम के द्वारा दिये जा रहे लाभ के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके साथ ही DLSA, सचिव श्रीमती निताशा बारला द्वारा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण कैम्प के उद्देश्यों व कार्यों के विषय में जागरूक किया गया। *शिविर में लाभुकों के बीच विभिन्न परिसंपतियों का वितरण किया गया।*================कार्यक्रम के दौरान सरकारी विभागों की लाभकारी योजनाओं की सहायता लाभुकों में वितरित की गई। इसमें मुख्य रूप से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से स्वच्छता किट, कृषि विभाग द्वारा पम्प सेट, स्प्रेयर मशीन, मोबाइल वितरण, सॉइल हेल्थ कार्ड, ग्रीन राशन कार्ड, जे.एस.एल.पी.एस द्वारा क्रेडिट लिंकेज, प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा के तहत लाभों का वितरण किया गया। *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा e-EPIC का शुभारंभ।*==================इसी कड़ी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के अवसर पर ’’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी को मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा मतदाता जागरूकता के सन्देश प्रेषित करते हुए जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हर वर्ष आयोजन सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन लोगों को यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। भारत के प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है, क्योंकि आम आदमी का एक वोट ही उनके जीवन को सही दिशा में परिवर्तित कर सकता है। मौके पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के अवसर पर जिला स्तरीय क्विज/वाद-विवाद/चित्रकला के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- शोभा मुंडा, संतमेरी उच्च विद्यालय, मुरहू, द्वितीय स्थान- जय मंगल कन्हाई मुंडा(एस. एस उच्च विद्यालय),क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- तनीषा कुमारी(DAV पब्लिक स्कूल, तोरपा), द्वितीय स्थान- दोवारी मुंडू(लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय, मुरहू), वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- क्रांति कुमारी(एस. एस उच्च विद्यालय, रनिया), द्वितीय स्थान- निकोलस टूटी(उत्क्रमित उच्च विद्यालय, लोधमा)ज्ञात हो कि राष्ट्र स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर e-EPIC का शुभारंभ किया गया, वहीं जिला स्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा e-EPIC का शुभारंभ किया गया। *e-EPIC का लाभ एवं इसकी जानकारी…**दिनांक 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021:-* फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के दौरान नए निबंधित मतदाता ( जिनका मोबाइल नंबर सिर्फ एक ही मतदाता के साथ प्रयुक्त हुआ है) *e-Voter card डाउनलोड कर Digi Locker में save कर रख सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं।**दिनांक 01 फरवरी 2021 से:-* दिनांक 01.02.21 से वैसे सभी मतदाता जिनका यूनिक मोबाइल नंबर पूर्व से मतदाता सूची में प्रविष्ट है ऐसे मतदाता *e-Voter card* डाउनलोड कर सकते हैं। जिन मतदाताओं का मोबाइल नंबर पूर्व से प्रविष्ट नहीं होगा वे *e-KYC* कर *e-EPIC* डाउनलोड कर सकते हैं। *e-EPIC एवं e-KYC हेतु पोर्टल/मोबाईल ऐप निम्न वत है:-* e-EPIC के लिए1. *http://nvsp.in/*2. Voter Helpline Mobile app (Android/ios)3. *https://voterportal.eci.gov.in*4. KYC के लिए*https://kyc.eci.gov.in*

Most Popular

Recent Comments