रामगढ़: 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*इस दौरान उपायुक्त ने जिले के अधिकारियों एवं कर्मियों को देश के लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भय होकर धर्म/ वर्ग/ जाति/ समुदाय/ भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण समारोह के बाद उपायुक्त ने समाहरणालय के ब्लॉक ए स्थित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष से रामगढ़ जिले में ई एपिक की शुरुआत की। गौरतलब हो कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के अंतर्गत पंजीकृत ऐसे मतदाता जिनका यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है, वे अपना ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं। शेष मतदाता 1 फरवरी से द्वितीय चरण के अंतर्गत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ई एपिक डाउनलोड कर सकेंगे।11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला एवं प्रखंड सहित सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके साथ ही जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ 15 जनवरी 2021 को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची एवं विभिन्न प्रकार के प्रपत्रो के साथ उपस्थित थे।**समाहरणालय सभागार में शपथ ग्रहण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।*