26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsRanchiरांची - मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन सेवा...

रांची – मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन सेवा संचालित

मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन सेवा संचालित है।
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र रांची नामकुम के निदेशक जितेंद्र यादव ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारत में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों की सहायता हेतु मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन (किरण)की शुरुआत की है जिसका हेल्पलाइन नंबर 1800 599 0019 है झारखंड में यह सेवा समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सीआरसी राँची नामकुम द्वारा दी जा रही है किसी भी व्यक्ति द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर डायल करने के उपरांत भाषा का चयन करें फिर1 नंबर दबाएं फिर 2 झारखंड प्रदेश का चयन करने के लिए 8 दबाएं व प्रक्रिया प्रारंभ करते ही आपके कॉल सीधे संबंधित अधिकारी के पास ट्रांसफर किए जाएंगे जहां से आत्महत्या मनोरोग अवसाद डिप्रेशन मनोविकार मनोरोग से संबंधित सभी समस्याओं के परामर्श हेतु पहल की जाएगी कॉल करने वाले संबंधित व्यक्ति की सूचना गोपनीय रखी जाएगी।

Most Popular

Recent Comments