12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - 11 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत अनुमंडल कार्यालय रामगढ़...

रामगढ़ – 11 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़: 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत सोमवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर रामगढ़ में उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में उगम एजुकेशन फाउंडेशन के ऑपरेशन हेड श्री संजय झा एवं प्रोग्राम हेड केना होलकर द्वारा क्विज, भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामगढ़ कॉलेज के अंतर्यामी कुमार, द्वितीय स्थान रामगढ़ कॉलेज की इशिका कुमारी एवं तृतीय स्थान महिला कॉलेज की अनिका कुमारी, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामगढ़ कॉलेज की अनिका कुमारी, द्वितीय स्थान रामगढ़ कॉलेज की भूमि कुमारी एवं तीसरा स्थान रामगढ़ कॉलेज की इशिका कुमारी ने प्राप्त किया। इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता में महिला कॉलेज रामगढ़ के ग्रुप ने प्रथम स्थान एवं रामगढ़ कॉलेज के ग्रुप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र दिया एवं पुरस्कृत किया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने लोकतंत्र के वास्तविक अर्थ पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने सभी विद्यार्थियों के समक्ष लोकतंत्र की परिभाषा की व्याख्या करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल कार्यालय के अधिकारियो, कर्मियों एवं विभिन्न महाविद्यालय के युवाओं को देश के लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भय होकर धर्म/ वर्ग/ जाति/ समुदाय/ भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।उपरोक्त के अलावा कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रजनी रेजिना इंदवार, अंचल अधिकारी रामगढ़ श्री भोला शंकर महतो, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, जिला जनसंपर्क कार्यालय रामगढ़ से श्री नीतीश कुमार पासवान, अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ के कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments