14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन

पलामू – राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज 25 जनवरी 2021 को पलामू के मेदिनीनगर नगर निगम प्रांगण में 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि रंजन ने मतदाता प्रतिज्ञा का वाचन कर सभी सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों व आम नागरिकों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता प्रतिज्ञा कराई। इसके अलावा जिले के सभी अनुमंडल, प्रखंड, अंचल कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता प्रतिज्ञा कराया गया। इसके बाद कार्यालयी कार्य प्रारंभ की गयी। दिलायी गयी मतदाता प्रतिज्ञा‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मत से बनता है देश का भविष्य: जिप अध्यक्षराष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी ने कहा कि मत से देश का भविष्य बनता है एवं देश का निर्माण होता है। मतदाता सूची में नाम जुड़ने से ही मत देने का अधिकार प्राप्त होता है। इसलिए मतदाता पहचान पत्र में अपना नाम जोड़वाएं। मताधिकार के प्रयोग से लोकतंत्र होगा मजबूत: उपायुक्तमतदाता प्रतिज्ञा के बाद संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपनी स्थापना दिवस 25 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर पलामू के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम हटाने, मतदाता सूची में नाम संशोधन कराने आदि मतदाता सूची से संबंधित आवेदन जमा करते हैं। एक भी मतदाता का नाम नहीं छूटे, इसपर कार्य होता है। उन्होंनें कहा कि मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोड़ने में बीएलओ की सक्रिय भागीदारी होती है और उनके प्रयास से ही सही मतदाता सूची बनती है। उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदाता सूची से संबंधित कार्यो में त्रुटियों को सुधार दें तो साफ-सुथरा मतदाता सूची बनता है। इसमें सभी की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि विशेष मतदाता पूर्नरिक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता पहचान पत्र की गलतियों को सुधारा गया। वहीं नये मतदाताओं को भी जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि नये मतदाताओं में महिलाओं की संख्या अधिक है। उन्होंने सभी से अपील किया कि जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से छूट गया है, वे अपना नाम जरूर जोड़वाएं। उन्होंने सभी से मतदान कर लोकतंत्र में भागीदार बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि मताधिकार के प्रयोग से लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस व मतदाता बनने के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। जिला निर्वाचन कार्यालय एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय में हुई है ई-ईपिक डाउनलोड सेंटर की स्थापना: उप निर्वाचन पदाधिकारीकार्यक्रम का संचालन करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज ई-ईपिक कार्ड की शुरूआत हो रही है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति एनवीएसपी पोर्टल/वोटर्स पोर्टल पर मोबाइल नंबर रजिस्टर कर प्रिंट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में ई-ईपिक डाउनलोड सेंटर की स्थापना की गयी है। यहां से ई-ईपिक कार्ड डाउनलोड से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि विशेष मतदाता पुर्नरिक्षण कार्यक्रम के तहत 34,814 नये मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है। मतदाता दिवस के अवसर पर भी सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित हैं और मतदाता सूची से संबंधित कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं। सदर अनुमंडल पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस को पर्व के रूप में मनाने और इसमें सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की बातें कही। कार्यक्रम में मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद, उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर सहित जिले के अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments