16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मैराथन...

साहिबगंज – जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन

ज़िले में मतदाताओं को अपने वोट की अहमियत से सम्बंधित जागरूकता व नए मतदाताओं को लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला ओलम्पिक संघ एवं जिला खेल कूद संस्था के सहयोग से आज प्रातः 8:00 बजे साक्षरता चौक से पॉलीटेक्निक कॉलेज पुनः सुभाष चौक होते हुए समाहरणालय तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ।मैराथन दौड़ का शुभारंभ पूर्वाह्न 8 बजे साक्षरता चौक से उपायुक्त श्री रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुरंजन किस्पोट्टा ने हरी झंडी दिखाकर कर किया । जहाँ कुल 101 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।मैराथन दौड़ के समापन स्थल पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर दौर के विजेताओं को उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनकी हौसलाअफजाई की।तत्पश्चात मैराथन दौड़ में :•प्रथम स्थान- बिट्टू मरांडी(सकरीगली) – 23 मिनट 35 सेकेण्ड, •द्वितीय – बिपिन कुमार(साहेबगंज) – 23 मिनट 39 सेकेंड, •तृतीय स्थान – लखन हांसदा(सकरीगली) -23 मिनट 46 सेकेण्ड,को क्रमशः साइकिल, स्पोर्ट्स जूता एवं बैग देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया

Most Popular

Recent Comments