पलामू क्लब स्तिथ जिम व बैडमिंटन कोर्ट का भी किया निरीक्षण72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उपायुक्त श्री शशि रंजन ने पलामू क्लब, मेदिनीनगर में भी झंडा फहराया। तत्पश्चात उन्होंने पलामू क्लब में बने जिम तथा बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिम में लगे उपकरणों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पलामू क्लब में बैडमिंटन कोर्ट का भी निरीक्षण किया। पलामू क्लब परिसर में ध्वजारोहण के दौरान पलामू क्लब के सदस्य उपस्थित थे।पलामू क्लब में ध्वजारोहण के उपरांत उपायुक्त ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पहुंच कर वहां भी ध्वजारोहण किया। इस दौरान भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तमाम सदस्य उपस्थित थे।