40.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsJamshedpurपोटका विधायक श्री संजीव सरदार ने गरीब परिवार का टीएमएच हॉस्पिटल का...

पोटका विधायक श्री संजीव सरदार ने गरीब परिवार का टीएमएच हॉस्पिटल का बकाया राशि 100862 रु माफ कराएं, एवं शव मुक्त कराएं

पोटका विधायक श्री संजीव सरदार ने फिर एक बार दिखाएं मानवता एक गरीब परिवार का टीएमएच प्रबंधन से बात करके बकाया राशि 100862 रु माफ कराएं, एवं शव मुक्त कराएं ।पोटका प्रखंड अंतर्गत कुलडीहा पंचायत के दुड़कु ग्राम निवासी भोलानाथ मन्ना जी का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) चल रही थी । टीएमएच में इलाज के दौरान उनका मृत्यु हो था । इलाज के दौरान का कुल बिल-1,50,862 रुपया हो गया था । किसी तरह इधर-उधर से जुगाड़ करके उनका परिजन 50,000 दे पाए थे, आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बकाया राशि 100862 देने में असमर्थ थे, इसलिए परिजनों को शव नहीं मिल पा रही थी, इसकी सूचना पंचायत के झामुमो नेता जगदीश चंद्र भगत, कमल प्रताप सोरेन, सुबोध कुमार भगत जी ने #पोटका_के_युवा_एवं_ऊर्जावा_विधायक_श्री_संजीव_सरदार जी को दी, विधायक जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए टीएमएच प्रबंधक से बात करके बकाया बिल100862 रू माफ कराएं, एवं परिजनों को शव सौंपा गया ।#इसके लिए मृतक के परिजनों ने विधायक जी को तहे दिल से धन्यवाद दिए ।

Most Popular

Recent Comments