18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक समेत...

खूंटी – गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक समेत जिले के अधिकारियों द्वारा निकाली गई साइकिल रैली

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रातः 6.00 बजे से सर्किट हाउस, खूंटी से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली उपायुक्त आवास से प्रारंभ होकर खूंटी ऊपर चौक होते हए हुए साइकिल रैली पुनः उपायुक्त आवास आकर समाप्त हुई। उक्त रैली में उपायुक्त, श्री शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी समेत जिले के अन्य पदाधिकारी शामिल थे।साथ ही देशभक्ति व राष्ट्रप्रेम के गीतों से गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रभक्ति के सन्देश प्रेषित किये गए। साइकिल रैली के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा के जागरूकता सन्देशों को प्रेषित किया गया। रैली का उद्देश्य आमजनों को गणतंत्र दिवस के पावन दिन पर राष्ट्रप्रेम का सन्देश देने के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक दृष्टिकोण अपनाने की दिशा में प्रेरित करना था। मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि सकारात्मक विचार हमें सतत विकास की ओर अग्रसर करते है।जन सामान्य, युवाओं एवं किशोरों को शारीरिक रूप से दक्ष बनाने के लिए इस साइकिल रैली का आयोजन सन्देश देता है।

Most Popular

Recent Comments