12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

खूंटी – 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

जिला मुख्यालय खूंटी सहित सभी प्रखंडों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। 1: उपायुक्त आवास – 08.30 बजे पूर्वाह्न,2: कचहरी मैदान, खूंटी – 09.00 बजे पूर्वाह्न,3: समाहरणालय, खूंटी – 10.30 बजे पूर्वाह्न,4: नगर पंचायत, खूंटी – 10.55 बजे पूर्वाह्न,5: अनुमंडल कार्यालय, खूंटी – 11.05 बजे पूर्वाह्न,6: जिला परिषद कार्यालय, खूंटी – 11.30 बजे पूर्वाह्न,7: पुलिस लाइन, खूंटी – 11.40 बजे पूर्वाह्न,उक्त कार्यालयों को छोड़कर सभी कार्यालयों में 8.00 बजे प्रातः से पूर्व कार्यालयों में झांड़ोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न किया गया।मुख्य समारोह कचहरी मैदान, खूंटी में आयोजित हुआ। समारोह में उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा झंडोत्तोलन किया गया एवं परेड की सलामी ली। इसमें CRPF 94 बटालियन, जिला बल, झारखण्ड पुलिस की टुकड़ी, झारखण्ड पुलिस महिला कर्मियों की, SIRB, SIRB की महिला पुलिस कर्मियों की टुकड़ी, NCC बॉयज-सीनियर डिवीजन, बिरसा कॉलेज, NCC गर्ल्स-सीनियर डिवीजन, बिरसा कॉलेज, लोयला हाई स्कूल, SDA मिशन हाई स्कूल, विश्व जागृति मिशन आदिवासी स्कूल एवं DAV स्कूल के छात्र-छात्राएं ने हिस्सा लिया। मौके पर उपायुक्त, श्री शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक, श्री आशुतोष शेखर द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व राजकीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सामुहिक ड्रिल आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया गया। *खूंटी जिलावासियों के नाम उपायुक्त का सन्देश*==================*हमारी प्राथमिकता अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे कल्याणकारी योजनाएं– उपायुक्त*==================72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर खूँटी कचहरी मैदान में मुख्य अतिथि उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा जिलावासियों को संबोधित करते हुए अपने अभिभाषण में कहा गया कि भारत वर्ष के 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तमाम जिला वासियों एवं इस कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिक, पदाधिकारीगण, नौजवान दोस्तों, प्यारे बच्चों और मीडिया के बन्धुओं, आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।आज ही के दिन हमारा देश सही अर्थों में एक गणतांत्रिक देश बना, जब 26 जनवरी, 1950 को भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया। भारतीय संविधान हर प्रकार की समानता, स्वतंत्रता तथा बन्धुत्व की भावना से ओत-प्रोत है, किन्तु एक स्वतंत्र देश के रुप में हमें यह संविधान इस धरती के अनगिनत वीर सपूतों की आहूति एवं लम्बे स्वतंत्रता संग्राम के उपरान्त प्राप्त हुआ। आप जानते हैं कि हमारा जिला वीर सपूतों की धरती है, जहाँ भगवान बिरसा मुण्डा, गया मुण्डा एवं हजारों वीरों ने अपने प्राण न्योच्छावर कर देश की रक्षा के लिए अंग्रजों से सीधा मुकाबला किया और वीरगति को प्राप्त हुए। साथ ही इसी धरती के सुपुत्र मरांग गोमके स्व0 जयपाल सिंह मुण्डा ने संविधान सभा के सदस्य के रूप में आदिवासियों तथा मूलवासियों की रक्षा तथा उनके विकास के लिए संविधान सभा में विशेष प्रावधानों की वकालत की। इस अवसर पर स्वंतत्रता संग्राम के उन सभी वीर शहीदों को मैं नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ।साथियों पिछले वर्ष 2020 के मार्च महीने में अकस्मात एक वैश्विक महामारी के प्रकोप का सामना पूरे विष्व को करना पड़ा जिससे हमारा राज्य एवं जिला भी अछूता नहीं रह पाया। इस महामारी ने प्रगति के पहिये को तो रोका ही, इससे हमारे कई नागरिकों की जान भी चली गई, परन्तु इस महामारी से बचाव हेतु राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के अथक प्रयास से आज हमारा जिला कोरोना से मुक्त होने की ओर अग्रसर है। आप सब जानते हैं कि कोबिड-19 महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान भी शुरु हो चुका है। वर्तमान में जिले के खूँटी, तोरपा एवं कर्रा प्रखण्ड में 03 केन्द्रों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है। मैं यह बतलाना चाहूँगा कि स्वास्थ्य विभाग के निदेशानुसार प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, द्वितीय चरण में Front line workers यथा पुलिस बल एवं CRPFk के जवानों को तथा तृतीय चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाया जाना है। इसी प्रकार, आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाये जाने की रणनीति स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैयार की गई है। मैं इस अवसर पर खूँटी जिले के नागरिकों से यह भी अपील करना चाहता हूँ कि जब तक सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन नहीं लगाया जाता है तबतक कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय को जैसे सामाजिक दूरी का पालन, मास्क का प्रयोग एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने की प्रक्रिया का पालन हम सभी के लिए आवश्यक है। इन तरीकों को अपनाकर हम सभी कोरोना के संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। आपदा के इस परिस्थिति में भी लाॅक डाउन की समाप्ति के पश्चात् स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है तथा जिला प्रशासन के द्वारा सरकार की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन शुरु किया जा चुका है। इस अवसर पर मैं जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से सरकार के विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में अब तक की गई प्रगति का भी उल्लेख आप सबों के समक्ष करना चाहता हूँ।पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल के द्वारा जिले के सभी नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। इस योजना के तहत् वर्ष 2024 तक चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक घरों तक नल जल पहूँचाने की योजना है। इस योजना के तहत पेयजल संरचनाओं यथा चापाकल, सोलर आधारित पेयजलापूर्ति संरचना आदि के रख-रखाव एवं मरम्मती हेतु प्रत्येक पंचायत के दो युवकों को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। जिससे स्थानीय युवकों को रोजगार भी उपलब्ध हो पायेगा। खूँटी जिला में शान्ति व्यवस्था कायम रखने एवं भय मुक्त वातावरण के निर्माण हेतु जिला पुलिस बल, सी.आर.पी.एफ. एवं कोबरा के जवानों के सहयोग से लगातार दुर्गम क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। इसी दिशा में जिले में 4 नये थानों तपकरा, सयको, मरांगहादा एवं जरियागढ का सृजन किया गया है। अड़की थाना अन्तर्गत 2 नये पुलिस कैम्प (कोचांग एवं कुरुँगा) स्थापित किये गये हैं। पुलिस प्रशासन लगातार नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चला रही है। पिछले दिनों इस क्षेत्र में पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता भी हासिल हुई है।हमारा खूँटी जिला नदी-नालों एवं जंगल-पहाड़ों से चहुँओर आच्छादित है। यहाँ की कल-कल करती नदियां, खूबसुरत जलाशय, सुरम्य जंगल एवं पहाड़ पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। कला, संस्कृति एवं पर्यटन विकास विभाग के सहयोग से जिले के प्रमुख पर्यटक स्थलों यथा लतरातू जलाशय, पंगुरा जल प्रपात, पेरवाघाघ, पंचघाघ, रानी फाॅल, दशम फाॅल आदि को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। लतरातू जलाशय में नौका विहार के लिए विशेष केन्द्रीय सहायता मद से मोटर वोट, क्यांकिग आदि की सुविधा शीध्र उपलब्ध कराने की योजना है। इस कार्य हेतु दस स्थानीय युवकों को गोवा स्थित नेशनल इंस्टीयूट आॅफ वाटर स्पोर्टस में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु चयनित किया गया है। इसी प्रकार अन्य पर्यटक स्थलों पर भी पर्यटकों की सुविधा एवं पर्यटन स्थलों के रख-रखाव के लिए स्थानीय युवकों को पर्यटन मित्र के रूप में चयनित किया गया है। जिनके द्वारा पर्यटन स्थलों का बेहतर प्रबंधन किया जा रहा है। पर्यटकों के आवागमन में वृद्धि होने से स्थानीय ग्रामीणों की आजीविका के नये अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं। ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले)- द्वारा राज्य सम्पोषित योजना अन्तर्गत जिले में अबतक 93 करोड़ 19 लाख रुपये व्यय कर 49 पक्की सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 143 किमी. पक्की सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसके अतिरिक्त नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास हेतु निर्धारित RCPLWe मद के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र की 72 किमी. सड़कों का निर्माण एवं मजबूतीकरण का कार्य किया जा चुका है। निःश्चय ही आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगा है।इसी प्रकार पथ निर्माण विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण पथों का निर्माण एवं मजबुतीकरण का कार्य किया जा रहा है। मुख्य रुप से अड़की से बीरबांकी, कोचांग होते हुए बंदगांव पथ, आम्रेश्वरधाम से जुरदाग होते हुए तुपूदाना तक एवं मुरहू से तपकरा होते हुए तोरपा तक पथ निर्माण से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक पहूँच संभव हो सके तथा विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा बढ़ने से आर्थिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में समावेशी विकास के नये अवसर प्राप्त होगें।भवन निर्माण विभाग द्वारा खूँटी जिले में 3 करोड 60 लाख रुपये की लागत से अग्नि शमन भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। इसके निर्माण से अग्निकांड की घटनाओं के त्चरित शमन में काफी मदद मिलेगी। ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिये संकल्पित है। इस दिशा में लगभग 5600 स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक निवेश निधि के रुप में 11 करोड़ 48 लाख रुपये का वितरण किया गया है। किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य की ओर अग्रसर जोहार परियोजना के अन्तर्गत उच्च मूल्य कृषि, सिंचाई, मछली पालन एवं कृषि उत्पादों के विपणन की दिशा में महिला किसानों को वैकल्पिक आजीविका के श्रोत प्रदान कर रहें है। लतरातू एवं पेलोल जलाशय में केज कल्चर के जरिये मत्स्य पालन योजना की स्वीकृति प्राप्त है। केज का निर्माण कार्य भी आरम्भ किया जा चुका है। जल्द ही इन दोनों जलाशयों में मत्स्य बीज छोड़ा जाना है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एकत्रित किये जाने वाले लघु वन उपज यथा इमली, कुसुम, लाह, महुआ, करंज, साल बीज आदि को प्रसंस्कृरित करते हुए सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय किये जाने हेतु जिलें में 09 वन-धन विकास केन्द्र का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य 2454 में से 969 लाभुकों का आवास स्वीकृत किया जा चुका है जिसमें से 85 आवास पूर्ण हो चुके हैं। इसके अलावे बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य 100 के विरुद्ध 100 लाभकों का आवास की स्वीकृति दी गई है। जिले में मनरेगा योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 42954 परिवारों को काम दिया गया है जिसमें कुल 18,09,505 मानव दिवस सृजित किया गया है। मनरेगा एवं जे.एस.एल.पी.एस. के सहयोग से दीदीबाड़ी योजना के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने एवं ग्रामीण परिवारों के पोषण की आवश्यकता पूर्ण करने हेतु 15,000 लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है। दीदीबाड़ी योजना एक मौन क्रांति है। जिसके द्वारा हम ग्रामीण परिवेश में भोजन की गुणवत्ता में कई गुणा सुधार ला सकते हैं। इससे हम प्रत्येक दिन के भोजन में मिनरल्स, विटामिन, माइक्रो न्यूट्रीयेंट तथा प्रोट्रीन की मात्रा बढ़ा सकेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दिनों में दीदीबाड़ी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के पोषण स्तर में गुणात्मक वृद्धि परिलक्षित होगी।मनरेगा योजना के तहत् आजीविका संवर्धन हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत् कुल 2,014 एकड़ भूमि पर आम बागवानी किया जा रहा है। निश्चय ही आने वाले दिनों में आम-बागवानी से जिले के कृषकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। आकांक्षी जिला योजना अन्तर्गत जिले के 19 उच्च विद्यालयों तथा 23 मध्य विद्यालयों में टैब लैब का अधिष्ठापन कराया गया है। इसी प्रकार, 133 मधुपालक किसानों के बीच मधुपालन संबंधी उपकरण वितरित किये गये हैं। Aspirational District Programe अन्तर्गत खूँटी जिला को शिक्षा प्रक्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके तहत् नीति आयोग द्वारा खूँटी जिला को शिक्षा के विकास हेतु 3 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया गया है उक्त से ‘‘सपनों का उड़ान” कार्यक्रम अन्तर्गत खूँटी जिला के कस्तुरबा गांधी विद्यालय की 11 वीं एवं 12 वीं की 30 छात्राओं को भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित विषयों में सुदृढ़ करते हुए आई0टी0आई0 एवं मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण कराने हेतु निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। आजिविका संवर्धन हेतु इस योजना के तहत् तोरपा प्रखण्ड के अंगराबारी एवं डोड़मा तथा कर्रा प्रखण्ड के सोनमेर में कुल 15 महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच 51 अगरबत्ती निर्माण करने की मशीन उपलब्ध करायी गई है। इन स्वयं सहायता समुह की महिलाओं के द्वारा अगरबत्ती का निर्माण भी किया जा रहा है। खूँटी जिलेें में जल्द ही Science Park तथा Tricycle Based Solar Lift Irrigation से सखी मंडलों को आच्छादित किये जाने की योजना है।जन भागीदारी से जल संचयन के प्रति खूँटी जिला प्रशासन की पहल पर बोरी बांध कार्य को 65 वें स्काॅच समारोह में गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया है। महिला, बाल विकास, समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग- अन्तर्गत पूरक पोशाहार योजना के माध्यम से जिले के सभी 840 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 5400 गर्भवती, 6500 धात्री महिलाएँ तथा 30,000 छः माह से 3 वर्ष के बच्चों को पोषाहार वितरण किया जा रहा है। कोविड-19 के दौरान 3 से 6 वर्ष के लगभग 21,000 बच्चों का पोषाहार का वितरण घर-घर जाकर किया गया। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अन्तर्गत जिले का कुल लक्ष्य 4,310 के विरुद्ध 4,091 लाभार्थियों को 2 करोड़ 4 लाख 55 हजार रुपये बैंक खाता के माध्यम से भुगतान किया गया है। तेजस्विनी योजना अन्तर्गत अब तक 465 तेजस्विनी कल्ब का गठन कर लिया गया है। कल्बों को स्थापना एवं शीड ग्रान्ट के तहत् 25,000/- रुपये प्रति कल्ब दिया गया है। साथ ही इसके माध्यम से किशोरियों तथा नव युवतियों को सामाजिक रूप से जोड़कर विभिन्न तरीके के स्किल तथा सोशल डेवलपमेंट का कार्य किया जा रहा है।जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत् कुल 42,220 लाभुकों के बीच प्रतिमाह 01(एक) हजार की दर से पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा किसानों को लाभ पहूँचाने हेतु प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना अन्तर्गत लगभग 52,000 कृषकों को लाभ पहूँचाया गया है। दुग्ध पालक किसानों द्वारा जिले में कार्यरत 9 दुग्ध संग्रह केन्द्रों के माध्यम से प्राप्त 3,065 लीटर दुध प्रतिदिन मेधा डेयरी को भेजा जा रहा है।जल संसाधन विभाग, खूँटी द्वारा 10 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से तजना नहर का जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया है। साथ ही, 43 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से लतरातु जलाशय के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कर ली गई है। इस जलाशय से निकलने वाली नहर से खूँटी एवं रांची जिला के कुल 31 गांवों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो रही है।शिक्षा विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु विभिन्न कार्यक्रम यथा-सपनों का उड़ान, व्यवसायिक शिक्षा आदि संचालित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के फलस्वरुप ही मैट्रिक में 77.44% इण्टर कला में 95.25%, इण्टर विज्ञान में 49.2%, इण्टर वाणिज्य में 67.91% परीक्षाफल हासिल किया गया।कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रध्छात्राओं के बीच वर्ष 2019-20 में प्री मैट्रिक छात्रवृति के अन्तर्गत लगभग 50,000 छात्रध/छात्राओं को छात्रवृति के रुप में 5 करोड़ 68 लाख रुपये डी.बी.टी. के माध्यम से बैंक खातों में वितरित किया गया। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति अन्तर्गत लगभग 5,000 छात्रध/छात्राओं के बीच 3 करोड़ 57 लाख रुपये का वितरण किया गया। शहीदों के सम्मान हेतु शहीद ग्राम विकास योजना अन्तर्गत मुरहू प्रखण्ड के ग्राम एटकेडीह में 46 चयनित लाभुकों एवं अड़की प्रखण्ड के उलीहातु ग्राम में 136 चयनित लाभकों के लिए आवास निर्माण कराया जा रहा है। अनुसूचित जनजाति के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार द्वारा खूँटी जिला के सभी छः प्रखण्डों में एकलव्य माॅडल विद्यालय की स्वीकृति प्रदान की गई है तथा कर्रा प्रखण्ड में विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष प्रखण्डों में विद्यालय भवन के निर्माण हेतु भूमि हस्तान्तरित की जा चुकी है।राजस्व विभाग द्वारा खूँटी जिले में सभी पारंपरिक ग्रामसभा के प्रधान, मानकी, डकुवा एवं पडहा राजा को सरकार द्वारा निर्धारित सम्मान राशि का भुगतान प्रत्येक माह किया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में 3,862 नये लाभुक किसान को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से जोड़ा गया है। जिन्हे तीन किस्तों में 6000 रुपये की राशि प्राप्त हो रहा है।नगर पंचायत, खूँटी द्वारा शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने हेतु शहरी पेयजलापूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है जिससे शहरी क्षेत्र के सभी घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगी। आपूर्ति विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत 1,03,996 कार्डधारियों के बीच प्रत्येक माह 35 किलो. खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इस योजना के तहत् कुल 4,52,268 लाभुक लाभान्वित हो रहे हैं। आत्म निर्भर भारत योजना के तहत् 2,372 प्रवासी मजूदरों को मुफ्त में खाद्यान्न वितरण किया गया। खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा कृषकों के द्वारा उत्पादित धान को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय हेतु जिले में 9 धान अधिप्राप्ति केन्द्र का अधिष्ठापन किया गया है। अब तक लगभग 5,000 किसानों के द्वारा धान विक्रय हेतु निबंधन कराया जा चुका है।अन्त में पुनः मैं देश के महान शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँँ। आईये इस पावन अवसर पर हम सभी आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाये रखने का संकल्प दुहरायें एवं राज्य एवं राष्ट्र के विकास में अपनी सहभागिता का संकल्प लें।जय हिन्द – जय झारखण्ड – जय भारत।*उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों को किया गया सम्मानित*=================इस दौरान वर्ष 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पदाधिकारियों/कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान जिले के शहीदों के परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही पेंटिंग/निबंद लेखन/भाषण प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।*विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां*==============गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जिला के विभिन्न कार्यालयों द्वारा विविध विषयक झांकियां निकाली गयी। इसमें प्रथम पुरस्कार- कृषि विभाग, द्वितीय- स्वास्थ्य विभाग एवं तृतीय पुरस्कार- जिला कल्याण विभाग को प्रदान किया गया।झांकियां जिला शिक्षा अधीक्षक, सिविल सर्जन, ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला समाज कल्याण शाखा, वन प्रमंडल, जिला कृषि कार्यालय, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जवाहर नवोदय विद्यालय, लोयला इंटर काॅलेज जेएसएलपीएस, जन संपर्क कार्यालय, परिवहन विभाग, कल्याण विभाग एवं निर्वाचन शाखा के सौजन्य से निकाली गयी।

Most Popular

Recent Comments