18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
Homeझारखंड में अब 8वीं तक के सभी सामान्य वर्ग के विद्यार्थी भी...

झारखंड में अब 8वीं तक के सभी सामान्य वर्ग के विद्यार्थी भी उठा सकेंगे छात्रवृति का लाभ, जानें कितनी मिलेगी राशि

रांची – स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने ‘मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना’ का प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव के मूर्त रूप लेते ही राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के सामान्य वर्ग के बच्चों को भी छात्रवृत्ति मिलने लगेगी. इसके साथ ही अब आठवीं तक सभी वर्ग के विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना के दायरे में आ जायेंगे. बच्चों को प्रति वर्ष न्यूनतम 500 रुपये जबकि अधिकतम 1500 रुपये छात्रवृत्ति दी जायेगी. जल्द ही इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए कैबिनेट भेजा जायेगा.*योजना की पिछले बजट में की गयी थी घोषणा*‘मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना’ शुरू करने की घोषणा वर्ष 2020-21 के बजट में की गयी थी. राज्य में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पहली बार इस तरह की योजना तैयार की जा रही है. विभाग द्वारा किये गये आकलन के अनुसार, मौजूदा समय में राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक सामान्य वर्ग के कुल एक लाख 28 हजार 258 बच्चे पढ़ते हैं.इन सभी को छात्रवृत्ति देने में सरकार को कुल 11 करोड़ 38 लाख रुपये का अतिरिक्त आर्थिक बोझ वहन करना पड़ेगा. कल्याण विभाग द्वारा दी जानेवाली राशि के आधार पर ही सामान्य वर्ग के इन बच्चों को भी छात्रवृत्ति दी जायेगी. कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती है. वहीं, सामान्य वर्ग के बच्चों को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा छात्रवृत्ति दी जायेगी.पहली कक्षा से आठवीं तक के 1.28 लाख बच्चों को मिलेगा लाभराज्य में पहली बार शुरू हो रही यह योजना, कैबिनेट को जल्द भेजा जायेगा प्रस्ताव11.38 करोड़ रुपये खर्च आयेगा योजना के क्रियान्वयन में500 से लेकर 1500 रुपये तक मिलेगी छात्रवृत्ति बच्चों कोसामान्य वर्ग के बच्चों को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा दी जायेगी छात्रवृत्तिछात्रवृत्ति राशि और विद्यार्थियों की संख्या (Jharkhand scholarship amount for general)छात्रवृत्ति राशि और विद्यार्थियों की संख्या*कक्षा विद्यार्थी छात्रवृत्ति*पहली से चौथी तक 61827 Rs 500पांचवीं से छठी तक 33439 Rs1000सातवीं से आठवीं तक 32992 Rs1500

Most Popular

Recent Comments