गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिरसा कॉलेज स्टेडियम में फैन्सी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रशासन एकादश व नागरिक एकादश की टीमों ने हिस्सा लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी जिला प्रशासन की टीम ने की। जिसमें प्रशासन की टीम ने 15 ओवरों में 121 रन बनाए। मनोरंजक क्रिकेट मैच में दोनो ही टीमों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इसमे नागरिक एकादश की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक ओवर शेष रहते जीत हासिल की। मौके पर पुलिस अधीक्षक व अपर समाहर्ता द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। साथ ही मैन ऑफ द मैच रहे अनुमंडल पदाधिकारी, श्री हेमन्त सती। मैच के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत श्री आशीष कुमार ने कमेंट्री कर मैच को मनोरंजक बनाया। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर खेल के साथ-साथ प्रशासन और आमजनो के बीच बेहतर सम्पर्क स्थापित करने का माध्यम है। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर आज फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।