14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लोबीन जांच आवश्यक

पलामू – गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लोबीन जांच आवश्यक

पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत एएनसी एवं संस्थागत प्रसव करवाना सुनिश्चित करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर प्रसव रिपोर्ट सौंपने एवं गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत हिमोग्लोबीन जांच सुनिश्चित कराने का सख्त निदेश दिया। समाहरणालय सभागार में आज आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला समाज कल्याण विभाग की संयुक्त बैठक में उपायुक्त ने मातृत्व स्वास्थ्य, शिशू स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, टीकारण आदि विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य से जुड़ी समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उपायुक्त ने एएनसी की धीमी प्रगति पर नराजगी जताई और उक्त निदेश का सख्ती से अनुपालन करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जितनी गर्भवती महिलाएं रजिस्टर हैं, उनमें कितना का संस्थागत और कितने का घर में प्रसव हो रहा है, इसकी पूरी डेटा रखें। उन्होंने संस्थागत प्रसव पर बल देते हुए कहा कि इसमें सभी मेडिकल ऑफिसरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सब सेंटर को क्रियाशील बनाने एवं जिन सब सेंटरों पर एएनएम की नियुक्ति हैं, वहां प्रसव कराने की व्यवस्था करने तथा बेड साइड स्क्रीनिंग का निदेश दिया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। उपायुक्त ने बच्चों को पड़ने वाले टीकाकरण को भी बेहतर करने पर बल देते सभी बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबीन जांच सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। इसके लिए उन्होंने हिमोग्लोबिन कीट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं जरूरत पड़ने पर डिजिटल हिमोग्लोबिनोमीटर खरीदने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लोबीन जांच जरूरी है। शिशु स्वास्थ्य की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने महिला के प्रसव के बाद उनके बच्चों का वजन करने पर जोर दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिन प्रखंडों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नया भवन तैयार हो गया है, उसे नये भवन में सिफ्ट करायें। साथ प्रखंड में चिकित्सकों का रहना सुनिश्चित करें, ताकि पलामू में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाएं में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग की ओर से चलाये जा रहे सुकन्या योजना, कन्यादान आदि योजनाओं में बेहतर प्रगति लाने का निदेश दिया। बैठक में उपायुक्त श्री शशि रंजन के अलावा उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, सिविल सर्जन डॉ0 जॉन एफ केनेडी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम, डॉ0 एमपी सिंह, डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार एवं सुखराम बाबू, प्रखंड विकास प्रदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments