पलामू – उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मनातू थाना क्षेत्र के सीमावर्ती और सुदूरवर्ती इलाके मध्या और करमाही के जंगल में पुलिस एवं टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दोनों ओर से 150 से अधिक राउंड फायरिंग हुई. गिरफ्तार उग्रवादियों में बुटन उर्फ गौतम उर्फ अखिलेश यादव, मासूम और कोहरा शामिल हैं. पुलिस ने मौके से स्थल से एक एके-47, 24 गोलियां, कई पीठू, नक्सली पोस्टर सहित अन्य आपतिजनक सामान बरामद किया है.जिले के एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मनातू मध्या और करमाही के जंगली इलाके में टीएसपीसी उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना पर जिला पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम को रवाना किया गया. जैसे ही पुलिस और जेजे की टीम वहां पहुंची, पुलिस को देखकर टीएसपीसी उग्रवादी फायरिंग करने लगे.