माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में पशुपालन को आजीविका का साधन बनाने हेतु मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना से आच्छादित होने वाले लाभुकों को 100% तक अनुदान देने का प्रावधान है।झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को लेकर कई बार मुझे अभ्यर्थियों से शिकायत तथा सुझाव प्राप्त हो रहे थे। समयपर परीक्षाओं का आयोजन न होने तथा अन्य तथाकथित अनियमितता को लेकर छात्र/छात्रायें कई बार आन्दोलन करने को मजबूर हुए। मैंने इन समस्याओं की गहराई से समीक्षा की और पाया कि झारखण्ड राज्य गठन के उपरांत अब तक झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वालीसिविल सेवा परीक्षा के लिए नियमावली गठित न होना, इन विवादों का मूल कारण है। इन समस्याओं के समाधान हेतु मेरी सरकार द्वारा “द झारखण्ड कम्बाईन्ड सिविल सविर्सेज एक्जामिनेशन रुल्स, 2021″ (The JharkhandCombined Civil Services Examination Rules, 2021) का गठन कर लिया गया है। झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा अब प्रत्येक वर्ष इस नियमावली के तहत् सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।