गिरिडीह, 29 जनवरी 2021:- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में आज से गिरिडीह जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जमुआ/तिसरी/डुमरी/बेंगाबाद/सरिया सहित सभी प्रखंडों में कोविड-19 का प्रथम चरण का टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए वैक्सीन और सिरिंज सभी प्रखंडों में पहुंचा दी गई है। कोविड-19 वैक्सिनेशन को लेकर सभी प्रखंडों के सीएचसी में सारी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। ताकि सभी लाभुकों को सुनियोजित तरीके से टीकाकरण का कार्य किया जाय।