उपायुक्त श्री शशि रंजन ने शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार लगाया,जहां दूर दराज़ से लोग पहुंचे और अपनी समस्याओं एवं मांग से उपायुक्त को अवगत कराया।इस मौके पर पाटन से आये सुरेंद्र राम ने कहा कि वो पिछले 15 सालों से पाटन हॉस्पिटल में सफाई कर्मी के तौर पर काम करते आए हैं लेकिन शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है। अतः उन्होंने उपायुक्त से अपनी बर्खास्तगी रोकने को लेकर अनुरोध किया।इसी तरह लाल कोठा आर्य समाज से आयी चिंता देवी ने प्रधानमंत्री आवास से संबंधित आवेदन दिया।इसी प्रकार नावाजयपुर थाना के ग्राम पचकेड़िया से आए बनवारी साव ने अपने बैंक खाते से अवैध रूप से पैसे की निकासी होने के संबंध में आवेदन दिया।उन्होंने उपायुक्त को दिए अपने आवेदन में कहा कि मई से सितंबर 2019 के बीच मेरे स्टेट बैंक के खाते से अवैध रूप से ₹26000 की निकासी कर ली गई है।उन्होंने कहा कि वह अपनी शिकायत को लेकर पाटन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर,नावाजयपुर थाना एवं साइबर थाना भी गये लेकिन कोई उचित कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। उन्होंने उपायुक्त से इस संबंध में जांच कर पैसा वापस कराने की कृपा करने हेतु अनुरोध किया।उपायुक्त के प्रति जताया आभारपड़वा से दिव्यांग अरुण कुमार ने उपायुक्त से अपने लिए ट्राईसाईकल की मांग की ।इस पर उपायुक्त ने समाज कल्याण अधिकारी को ट्राई साइकिल देने हेतु निर्देशित किया उसके पश्चात अरुण कुमार को ट्राई साइकिल प्रदान कर दिया गया।इस पर अरुण कुमार ने उपायुक्त का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता दरबार में जिस उम्मीद से हम आए थे वह पूरा हो गया। अब साइकिल मिल जाने से हमें रोजमर्रा के काम करने में आसानी होगी।