26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - मोहनपुर प्रखंड कार्यालय एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय का औचक...

देवघर – मोहनपुर प्रखंड कार्यालय एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण

आज दिनांक-29.01.2021 को उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा द्वारा मोहनपुर प्रखंड कार्यालय एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण कर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया गया। इस दौरान प्रखंड -सह-अंचल कार्यालय पहुँचने पर उप विकास आयुक्त द्वारा किसी भी कर्मी /पदाधिकारी को कार्यालय में उपस्थित नही पाया गया। लगभग आधे घंटे बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर के कार्यालय पहुचने पर अनुपस्थित सभी कर्मियों/पदाधिकारीयो से कारण पृक्छा कर मंतव्य सहित प्रतिवेदित देने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे उन्होंने प्रखंड कार्यालय में उपस्तिथ रोकड़ पंजी, लेखा, उपस्थिति पंजी, आकस्मिक अवकाश पंजी, आगत निर्गत पंजी आदि पंजियों की जांच करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी पंजियों को अद्यतन करने का निदेश दिया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी कर्मी समय पर कार्यलय में उपस्थित होकर अपने-अपने कार्यो का निष्पादन करें, ताकि ग्रामीणों को बेवजह बार बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारियों को कड़ी चेतावनी के साथ निर्देशित किया कि नियमित रूप से योजनाओं का अनुश्रवण/पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करें, ताकि योजना की गुणवत्ता और कार्यों में कमी पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा हरकट्टा पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान सूचना के बावजूद पंचायत सचिव के अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करतें हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायत कार्यालय में साफ-सफ़ाई नही रहने पर रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगाते हुए पंचायत भवन में नियमित रूप से साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया गया।इसके अलावे हरकट्टा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत TCB निर्माण योजना एवं डोभा निर्माण योजनाओ , 14वीं वित्त आयोग मद से निर्मित सोलर जलापूर्ति/पेवर्स पथ निर्माण आदि के साथ विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर विभागीय निर्देश के अनुरूप कार्य करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।

Most Popular

Recent Comments