30.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त द्वारा कर्रा एवं गोविंदपुर लैम्प्स के निरीक्षण के क्रम...

खूंटी – उपायुक्त द्वारा कर्रा एवं गोविंदपुर लैम्प्स के निरीक्षण के क्रम में संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आज उपायुक्त द्वारा जिले के कर्रा व गोविंदपुर लैम्प्स का निरीक्षण कर किसानों द्वारा केन्द्रों में धान क्रय करने की वास्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ हीं उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति केन्द्र पर मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए अन्य किसानों को भी धान अधिप्राप्ति केन्द्र पर अपने धान की बिक्री करने हेतु जागरूक करने की बात कही। इसके अलावे उन्होंने केन्द्रों पर धान की जांच हेतु लगाये गये मशीनों के साथ धान की नमी जांचने वाले यंत्र, स्टाॅक पंजी की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा किसान मित्रों को जागरूक करते हुए कहा कि 31 मार्च, 2021 तक निबंधित किसान सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर पैक्स में धान का विक्रय कर सकेंगे। साथ हीं साधारण धान 1868/- रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जायेगा। इसमें 182/- रूपये प्रति क्विंटल किसानों को बोनस भी मिलेगा। ऐसे में जिले के कृषकों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा किसान निबंधन कराकर योजना का लाभ प्राप्त करें। संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीदारी सभी धान अधिप्राप्ति केन्द्रों से हो, ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े और उचित मूल्य पर अपना धान विक्रय कर सके। उन्होंने कहा कि दायित्व है कि किसानों के धान को उचित दाम पर ही क्रय किया जाय।

Most Popular

Recent Comments