33.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomePoliticsलालू प्रसाद की जमानत पर अगली सुनवाई पांच फरवरी को

लालू प्रसाद की जमानत पर अगली सुनवाई पांच फरवरी को

रांची – चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को अभी राहत मिलने की उम्मीद नज़र नही आ रही है. उनकी जमानत पर अब 5 फरवरी को सुनवाई होगी. शुक्रवार को जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू की जमानत पर सुनवाई के लिए दिन निर्धारित था. पहले हुई सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद की ओर से कहा गया था कि लालू प्रसाद ने दुमका कोषागार मामले में आधी सजा काट ली है. लालू प्रसाद के अधिवक्ता ने निचली अदालत के रिकॉडर्स के हवाले बताया कि इस मामले में लालू ने 42 महीने की सजा काटी है. इसके अलावा उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इस आधार पर उन्हें जमानत दी जानी चाहिए.दूसरी ओर से सीबीआई की ओर से लालू प्रसाद की जमानत का विरोध किया गया है. सीबीआई का कहना है कि जिस मामले में लालू प्रसाद जमानत मांग रहे हैं उस मामले में उन्होंने अभी आधी सजा नहीं काटी है. इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए

Most Popular

Recent Comments