भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निदेशानुसार आज दिनांक 30.01.2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 30.01.2021 से 13.02.2021 तक चलने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान 2021 का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान डॉ० सुशील कुमार मेहरोत्रा, सिविल सर्जन, देवघर के द्वारा महात्मा गाँधी जी पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इस अवसर पर डॉ० सुशील कुमार मेहरोत्रा के द्वारा बताया गया कि कुष्ठ लाईलाज बीमारी नहीं है इसे छुपाने से रोग बढ़ता है। इसका सही समय पर उपचार होने पर यह रोग शत-प्रतिशत ठीक हो जाता है। इस अभियान के संबंध में डॉ रवि रंजन, प्रभारी जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, देवघर ने बताया कि जिले के प्रत्येक गाँव में ग्राम प्रमुख/मुखिया वार्ड सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति के द्वारा अपने-अपने गाँव को कुष्ठ मुक्त करने हेतु ग्राम सभा का आयोजन करते हुए इस बीमारी का लक्षण एवं उपचार के साथ समाज में फैले भ्रांतियों, भेदभाव एवं घृणा को दूर करने हेतु व्यापक जागरुकता फैलाया जाना है। इसके अलावे काली राखा मातृ कॉलोनी में कुष्ठ पीड़ित व्यक्तिओं के बीच MCR चप्पल का वितरण किया गया।