रामगढ़: शनिवार को सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर नीलम चौधरी ने सदर अस्पताल रामगढ़ से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सबसे पूर्व सदर अस्पताल रामगढ़ में महात्मा गांधी के 73वें पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सिविल सर्जन सहित अन्य के द्वारा बापू को श्रद्धांजलि दी गई।स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला कुष्ठ पदाधिकारी, डीआरसीएचओ सहित अन्य ने की।मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर नीलम चौधरी ने सभी अधिकारियों, चिकित्सकों सहित अन्य को जिले को कुष्ठ मुक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ने, कुष्ठ रोगियों की यथाशीघ्र पहचान हेतु हर संभव प्रयास करने, लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का यथासंभव उपयोग करने, जो भी व्यक्ति कुष्ठ रोग से ग्रसित है उसके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करने और ना ही किसी को इसकी इजाजत देने तथा कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव एवं घृणा खत्म करने के लिए कार्य करने एवं उन्हें मुख्यधारा में लाने की शपथ दिलाई।मौके पर जिला कुष्ठ पदाधिकारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के एन प्रसाद ने सभी को बताया कि 30 जनवरी से लेकर 13 फरवरी 2021 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाना है। इसके तहत सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जाना है। इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों से कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनके उपचार हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने है।इस दौरान उन्होंने कुष्ठ रोग क्या है, कुष्ठ रोग के कारण, यह रोग कैसे फैलता है, रोग के लक्षण, प्रभाव आदि के संबंध में सभाकक्ष में मौजूद अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी।*उपरोक्त के अलावा इस दौरान राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के नोडल पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल, जिला सर्विलांस पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, अस्पताल प्रबंधक, जिला डाटा प्रबंधक, एनपीसीसीएफ के जिला कंसलटेंट, जिला फिजियो राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, चिकित्सकों सहित अन्य उपस्थित थे।