18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - राष्ट्रीय बालिका दिवस ' के अवसर पर जिले में '...

बोकारो – राष्ट्रीय बालिका दिवस ‘ के अवसर पर जिले में ‘ चुप्पी तोड़ो अभियान

24 जनवरी 2021 रविवार को बाल अधिकार सरंक्षण जागरूकता अभियान के अंतर्गत ‘ राष्ट्रीय बालिका दिवस ‘ के अवसर पर जिले में ‘ चुप्पी तोड़ो अभियान ‘ कार्यक्रम निदेशक डॉ प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में जाएंट्स ग्रुप व R Prasad Educational Institute Bokaro के तत्वावधान मे किये गये ।बालिकाओं के सुरक्षा व पोषण के लिये चुप्पी तोड़ो अभियान चलवाई गयी । लगातार अप्रत्याशित घटनाएं दिख रही हैं जहाँ शोषण , उत्पीड़न अपनी पराकाष्ठा की ओर परिलक्षित । अधिकतर नजदीकियों , संबंधियों , बच्चों को जानने वाले के माध्यम से उत्पीड़न होती हुई । 03 % बाल यौन उत्पीड़न की थाने में सूचना , 72 % यौन उत्पीड़न की जानकारी किसी को नहीं , सामाजिक वर्जना व चुप चाप रहने की संस्कृति , पीड़ित खुलासा नहीं करते । यौन अपराधों में बालकों का सरंक्षण अधिनियम , 2012 ( पोक्सो ) के अंतर्गत , 18 वर्ष से कम उम्र के लड़का लड़की के साथ किसी भी तरह की यौन गतिविधियां – अपराध हैं – पेनेटरेटिव यौन हमले , यौन हमले ( नॉन पेनेटरेटिव ) , यौन शोषण , बच्चे का अश्लीलता के लिये इस्तेमाल । बाल यौन उत्पीड़न घर में , स्कूल में , कार्यस्थल आदि पर भी । सूचना देने की यहाँ अनिवार्यता – हर वयस्क जिसमे डॉक्टर / चिकित्सा जगत से जुड़े अन्य – जिनके पास यह जानकारी है कि एक बच्चे का यौन उत्पीड़न हुआ है , यह सूचना देने के लिये बाध्य हो । अगर वह ऐसा नहीं करता है तो पोक्सो अधिनियम की धारा 19 व 21 के अनुसार , 03 से 06 महीने की कैद और या जुर्माना होगा । राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लड़कियों ने संकल्प लेकर आह्वान किया – चुप्पी तोड़ो सुरक्षित रहो , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , लड़के व लड़की भेदभाव मुक्त समाज निर्माण , बाल दुर्व्यवहार मुक्त समाज निर्माण , लैगिक असमानता मुक्त समाज निर्माण , कन्या भूर्ण हत्या बंद , बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण , बाल श्रम मुक्त समाज निर्माण , हमारा आवाज हमारा समान भविष्य , सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श पहचान , लिंग पहचान हेतु अल्ट्रासाउंड जांच पूर्णतः अवैध बनाया जाये , लड़कियों के अधिकारों की रक्षा , भयमुक्त समाज निर्माण , बराबरी का सम्मान मिले , दुष्कर्म मुक्त समाज निर्माण , शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा जैसी बुनियादी अधिकारों की जरूरत , नशा मुक्त समाज निर्माण , लड़कियों के स्वास्थ्य व पोषण पर ध्यान , आत्मनिर्भर स्वावलंबन की राह , हमे जीने दे प्यार दें , बाल अधिकारों की रक्षा , सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत , शारीरिक मानसिक भावनात्मक सम्बलता , लड़कियों को समान अधिकार मिले । आज घटती लिंगानुपात व सामाजिक व्यवस्था कई अप्रत्यक्ष परिदृश्य को सामने रखती । सभ्य व शिष्ट समाज हेतु समतामूलक सरंचना की जरूरत । बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा की घटनाओं में वृद्धि । बाल यौन उत्पीड़न समाज की एक वीभत्स सच्चाई है । इन्ही परिपेक्ष्य में , राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के संपोषण , अभिवर्द्धन हेतु चुप्पी तोड़ो अभियान चलाया गया ताकि बालिकाओं के विश्वास व आत्म चेतना को परिष्कृत किया जा सके । आज के अभियान में सैकड़ो बालिकाओं ने सामूहिक रूप से अपनी आवाज रखी । अभियान स्थल पर शिक्षाविद डॉ प्रभाकर कुमार , रॉयल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार , जाएंट्स ग्रुप के पराक्रम कुमार , यंग ज्यांट्स के मुक्तेश्वर आचार्य आदि भी थे । इस अभियान को मूर्त रूप देने में युवा शक्तियों के साथ बोकारो जिले के तीनों सरकारी कॉलेज के विद्यार्थियों , निजी विद्यालय के छात्र छात्राओं जिनमें विनोद महतो , शिवानंद बेदिया , मुक्तेश्वर आचार्य , पीयूष पल्लव , अंजली कुमारी , विवेक सागर सिंह , दीपू , अनिल कुमार , कृष्ण कांत तिवारी , निर्भय कुमार , राखी , बेबी , मुस्कान , अक्षय कुमार शर्मा , विकाश कुमार , रूपेश कुमार , ऋषभ कुमार , पूनम , खुशी , सुप्रिया , दिव्या ज्योति सिंह , चंदन कुमार झा , सोनू , शाहिद अंसारी , अमन कुमार , विक्रांत कुमार सिंह , कुंदन झा , प्रतीक कुमार , रवि सिंह , शिशिर कुमार , साकछि कुमारी , मुस्कान कुमारी , सुलेखा कुमारी , चिंकी , खुशबू , चांदनी , कोमल , सुप्रिया पोद्दार , स्नेहा , निशा कुमारी , शीतल कुमारी , ज्योति , खुशी , रोहित कुमार , इरशाद आलम , सोनू कुमार समेत सैकड़ो उपस्थित थे । अभियान के अंत में राष्ट्रीय कर्राटे से पुरस्कृत चैंपियन राखी कुमारी ने लैंगिक उत्पीड़न , हिंसा से बचाये जाने हेतु कई टिप्स बालिकाओं को बतलाया । खुद की सुरक्षा के टिप्स भी आज की मांग । संकट परिस्थितियों में कैसे अपने को परिस्थितियों के साथ समायोजित कर सकें । बोकारो पुलिस के तरफ से तैयार की गई ‘ शक्ति एप ‘ पर प्रकाश डाली गई । प्ले स्टोर से सभी मोबाइल में अपलोड कर परिस्थितियों के अनुसार कार्य कर सुरक्षित । पुलिस 24 घंटे सेवा सुरक्षा देने को तत्पर ।

Most Popular

Recent Comments