ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त पानी की समस्या को लेकर सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार से मिलकर ज्ञापन सौंपा।क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा पेयजल संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। कई जगहों पर मैंने स्वयं भी निरीक्षण किया था जिसमे जलस्रोतो का माध्यम व गाँव का नक्शा का भी अवलोकन किया था।• पत्र के माध्यम से सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को अवगत कराया है कि multi village schemes जलापूर्ति योजना के माध्यम से कोडरमा प्रखंड अंतर्गत कोलगरमा, पाण्डेयडीह, लरियाडीह, पूरनानगर,चाराडीह,करमा, छतरबर,झुमरी,इंदरवा, लोकाई, डुमरडीहा,जरगा,गझण्डी तथा अन्य गाँव ,,डोमचांच प्रखंड अंतर्गत ढाब, बंगाखलार,ढोंढाकोला,पारहो, जानपुर,मधुबन, घरबरियाबार,रामडीह, नीमडीह,कटाही, बग़रीडीह,बगड़ो,बंगाय, बच्छेडीह, खरखार,फुलवरिया,पुरनाडीह,नावाडीह, बेहराडीह,मसनोडीह एवं अन्य गाँव,, मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत दशारोखुर्द, जामु,(मरकच्चो दक्षिणी, उत्तरी व मध्य के लिए जीर्णोद्धार तथा पुनःनिर्माण),सिमरिया, तेलोदिह,पूरनानगर ,देवीपुर के एवं अन्य गाँव,, सतगावां प्रखंड अंतर्गत कटैया,करचेता,खुट्टा, माधोपुर तथा अन्य गाँव चंदवारा प्रखंड अंतर्गत करौंजिया,काटी, बेंदी तथा अन्य गाँव, जयनगर प्रखंड अंतर्गत करियावा, बेको, चेहाल ,डंडाडीह तथा अन्य गाँव शामिल करते हुए जलमीनार व पाइपलाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा सकता है।• सचिव महोदय से सकारात्मक वार्ता भी हुई।उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि इन गांवों का प्राथमिकता के आधार पर चयनित करते हुए पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे।।