13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने श्री राहुल चौबे, जिला अवर निबंधक, देवघर...

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने श्री राहुल चौबे, जिला अवर निबंधक, देवघर के निलंबन प्रस्ताव को स्वीकृति दी

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने जिला अवर निबंधक, देवघर श्री राहुल चौबे को निलंबित करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जिला अवर निबंधक, देवघर के खिलाफ जमीन के निबंधन से जुड़े मामलों में अनियमितता बरते जाने की शिकायतों को लेकर गठित आरोप पत्र और उनके द्वारा स्पष्टीकरण समर्पित नहीं किए जाने पर उपायुक्त द्वारा अनुशंसा के आलोक में यह निर्णय लिया गया है। उपायुक्त ने अपनी अनुशंसा में श्री राहुल चौबे पर लगे आरोप को गंभीर प्रकृति का बताया है। *क्या है आरोप* देवघर जिला के देवीपुर अंचल अंतर्गत कुल 31 एकड़ जमीन के निबंधन में नियम कानूनों की अवहेलना करने से जुड़े मामले में जिला अवर निबंधक के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है । इस मामले में देवघर के उपायुक्त द्वारा राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को जो रिपोर्ट सौंपी गई है, उसके मुताबिक श्री राहुल चौबे के द्वारा तथ्यों को जानबूझकर नजरअंदाज करते हुए गलत इरादे से एवं व्यक्तिगत लाभ के लिए उक्त जमीन का निबंधन किया गया । *निर्धारित समय में नहीं समर्पित किया स्पष्टीकरण* उक्त जमीन के निबंधन में अनियमितता बरते जाने के आरोप को लेकर श्री चौबे से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी, लेकिन निर्धारित समय में उनके द्वारा स्पष्टीकरण समर्पित नहीं किया गया । यह अनुशासनहीनता और उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना है । उपायुक्त ने जिला अवर निबंधक श्री राहुल चौबे को निलंबित करते हुए कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी । *जमीन निबंधन संबंधी मामलों की हो रही जांच* इसके अलावा श्री राहुल चौबे, जिला अवर निबंधक के खिलाफ जिले के उपायुक्त को विभिन्न माध्यमों से लगातार शिकायत मिल रही है । ऐसे में उपायुक्त के द्वारा उनके पिछले एक साल के कार्यकाल के दौरान जमीन निबंधन संबंधी मामलों की जांच हेतु जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है ।

Most Popular

Recent Comments