उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान-2021 को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समितिउपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान तथा पल्स पोलियो अभियान के भी सफल संचालन को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देशजिला सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान-2021 (SLAC)2021 के जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी-2021 को कुष्ठ निषेध दिवस मनाया जाना है तथा 30 जनवरी से लेकर 13 फरवरी 2021 तक पूरे एक पखवाड़ा कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाना है जिसको लेकर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । कुष्ठ रोगियों से किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करने का शपथ सभागार में उपस्थित सदस्यों को दिलाया गया तथा जनसाधारण को अपने स्तर से भी जागरूक करने की बात कही गई । ग्रामीण स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन तथा शहर में व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया जाना है। उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि ऑनलाइन क्लास के माध्यम से भी बच्चों को कुष्ठ रोग को लेकर जानकारी तथा भ्रांतियों को दूर करने का निर्देश दिया गया । उन्होंने कहा कि कुष्ठ छुआ-छूत बीमारी नहीं है तथा इससे घबराने की कोई बात नहीं है । किसी भी कुष्ठ रोगी से भेदभाव ना करने तथा उन्हें भी समाज के मुख्यधारा में लाने का प्रयास करें ।पूर्वी सिंहभूम जिले में 31 जनवरी से 02 फरवरी 2021 तक पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जाना है जिसमें 0-5 साल के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक मिले इसे सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया । वहीं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान 10 फरवरी से 20 फरवरी तक संचालित किया जाएगा इसको लेकर पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान चलाते हुए जिलेवासियों को अल्बेंडाजोल का टेबलेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । बैठक में सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला आर.सी.एच.ओ सह नोडल पदाधिकारी एन.यू.एच.एम, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मानगो नगर निगम/जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, एन.जी.ओ तथा सभी विभाग के पदाधिकारी गण, जिला कार्यक्रम प्रबंधक इकाई NHM के कार्यक्रम प्रबंधक, लेखा प्रबंधक, जिला कुष्ठ परामर्शी, जिला परामर्शी- एनटीसीपी, सामाजिक कार्यकर्ता-एनटीसीपी, सभी PHM, APAL के मो जैनुद्दीन तथा अन्य लोग उपस्थित रहे ।