श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छत्तरपुर एवं हुसैनाबाद में नामांकन हेतु जेसीईसीईबी के द्वारा काउंसलिंग की समाप्ति के उपरांत रिक्त सीटों पर जिला स्तरीय समिति के माध्यम से दिनांक 30 जनवरी 2021 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डाल्टेनगंज परिसर में साक्षात्कार आयोजित किया गया।आयोजित साक्षात्कार में प्राप्त आवेदनों की मेरिट लिस्ट तैयार करने के पश्चात नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की गई।इस दौरान आईटीआई छतरपुर में 23 वहीं आईटीआई हुसैनाबाद में 51 अभ्यर्थियों की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की गयी।उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता सह जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष सुरजीत कुमार सिंह,जिला नियोजन पदाधिकारी- सह- समिति के सचिव- सह-प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलामू संतोष कुमार,श्रम अधीक्षक अनिल रंजन,जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार,मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी,प्रशिक्षण अधिकारी समेत जिला नियोजन कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।