दो फरवरी से राज्य के सभी जिला न्यायालयों में फिजिकल कोर्ट शुरू होगा. झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार अंबुज नाथ ने इससे संबंधित नोटिस जारी कर दिया है.इस नोटिस में कहा गया है कि कोविड के प्रोटोकाल का पालन करते हुए फिजिकल कोर्ट शुरू किया जाए. इससे राज्य भर के 32 हजार से ज्यादा अधिवक्ताओं को राहत मिली है.बता दें कि लंबे अरसे से फिजिकल कोर्ट शुरू करने की मांग राज्य के अधिवक्ता कर रहे थे. साल 2020 के मार्च से ही कोरोना की वजह से राज्य की अदालतों में कामकाज बंद हो गया था.पिछले कुछ महीने से कोर्ट शुरू भी हुए तो वर्चुअल मोड में मामलों की सुनवाई हो रही थी. कुछ हफ्तों से हाईकोर्ट में फिजिकल कोर्ट शुरू हुए हैं. जिला न्यायालयों में भी अब फिजिकल कोर्ट शुरू हो जायेगा. इसके लिए अदालतों में विशेष इंतजाम किए गए है।।