13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - अप्रैल से शुरू होगी विमान सेवा

देवघर – अप्रैल से शुरू होगी विमान सेवा

देवघर एयरपोर्ट पर अप्रैल से विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी। फ्लाइट ऑपरेशन के लिए देवघर एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में है। परिवहन सचिव के. रवि कुमार ने बताया कि 12 फरवरी को विमान कंपनियों के साथ रांची में मीटिंग हाेनी है। उसमें तय हाेगा कि कौन सी कंपनी देवघर एयरपोर्ट से कहां के लिए विमान सेवा शुरू करेगी। इस पर भी निर्णय लिया जाएगा कि देवघर हवाई अड्‌डे से कितनी फ्लाइटें शुरू होंगी। परिवहन सचिव ने कहा कि इस बहुप्रतीक्षित याेजना का निरीक्षण करने वह पिछले दिनों देवघर गए हुए थे। वहां कार्य प्रगति तेजी पर है, जिसे देखकर वे संतुष्ट हैं।इधर, देवघर एयरपोर्ट के निदेशक प्रदीप ढींगरा ने बताया कि एप्रॉन पर एक बार में तीन विमान पार्क किए जा सकेंगे। वहीं निर्माण कार्य पर कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर बनकर तैयार हो चुका है। इसमें उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा। जिस रफ्तार से एयरपोर्ट निर्माण कार्य चल रहा है, उससे तय है कि जल्द ही विमान सेवा शुरू होने वाली है। लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है।

Most Popular

Recent Comments