हज़ारीबाग़ – उप विकास आयुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में शनिवार को जिला परिषद सभागार में बाल संरक्षण योजना एवं समाज कल्याण विभाग के अधीन विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थान, संप्रेषण गृह, ओल्ड एज होम आदि के संचालन तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 के प्रावधानों के अनुरूप संस्थाओं की आधारभूत संरचनाओं योग्य/दल कर्मी की उपलब्धता तथा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की व्यापक समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने उपस्थित सभी संबंधित संस्थानों को जेजे एक्ट के प्रावधानों का अनुपालन करने तथा ओल्ड एज होम के संचालक रेड क्रॉस सोसाइटी को दर्पण पोर्टल पर पंजीकरण कराने का निर्देश दिया। सभी संस्थाओं द्वारा विगत 1 वर्ष की उपलब्धि का प्रतिवेदन समर्पित करने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक उमा महतो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, रेड क्रॉस से तनवीर सिंह स्वयंसेवी संस्था जन जागरण केंद्र, स्नेहदीप, होली क्रॉस, सृजन फाउंडेशन, विकास केंद्र, मिशनरीज ऑफ चैरिटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
HBZ – डीडीसी ने की बाल संरक्षण योजना की समीक्षा बैठक
HBZ - डीडीसी ने की बाल संरक्षण योजना की समीक्षा बैठक