#Website : epassjharkhand.nic.inरांची – काेराेना संक्रमिताें की संख्या में इजाफा हाेने के साथ ही एक बार फिर जिले में बाहर से आने वाले वाहनाें के राेकथाम काे देकर जिला प्रशासन ने फिर सख्ती आरंभ कर दी है। दूसरे राज्याें से बगैर राेकटाेक के आने वाले वाहनाें के प्रवेश पर राेक लगा दी गई है। हालांकि राज्य से बाहर जाने के लिए किसी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं है लेकिन राज्य में आने के लिए #ई_पास बनाना हाेगा।लाॅकडाउन के दाैरान दूसरे जिले व राज्य में आने जाने के लिए ई-पास बनवाना पड़ता था। बाद में अनलॉक में सख्ती घट गई थी। #डीटीओ_ओम_प्रकाश ने बताया कि लाॅकडाउन के बाद से ही सीमाएं सील हैं। राज्य से बाहर जाने वालाें के लिए किसी तरह के पास की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन राज्य में आने के लिए पास अनिवार्य था, जिसका पालन नहीं किया जा रहा था। अब बगैर पास के किसी प्रकार के वाहनाें काे राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं हाेगी। इसे सख्ती से लागू किया जा रहा है।इसके लिए परिवहन विभाग का #Website : epassjharkhand.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना हाेगा। विभाग के द्वारा ई-पास जारी किया जाएगा। वहीं जिन राज्याें में प्रवेश के लिए पास जरूरी है, वहां संबंधित राज्य से पास बनवाना हाेगा। उसका पास यहां से जारी नहीं होगा।