दिनांक- 8.07.2020 को बिरहु पंचायत के बड़काटोली की एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग के सुसंगत प्रावधानों व निर्धारित प्रोटोकॉल के अंतर्गत सम्बन्धित क्षेत्र के चिन्हित स्थानों को कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है। साथ ही उसकी 3 की.मी की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है।उपायुक्त के निर्देशानुसार कंटेन्मेंट जोन में हर प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की टीम हर मोर्चे पर तैयार है। आमजनों की सुविधा हेतु माइकिंग की जा रही है। साथ ही निरन्तर कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। उपायुक्त के निर्देश पर पूरे इलाके को निरन्तर सैनिटाइज किया जा रहा है, तथा कंटेनमेंट जोन में लोगों के प्रवेश एवं निकास को प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही कंटेनमेंट जोन में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा कंटेन्मेंट जोन में सभी प्रकार की राहत सामग्री, खाद्य सामग्री व सर्विलांस आदि की व्यवस्था की गयी है। ताकि आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।