16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - गोपनीय कार्यालय कक्ष में कोविड-19 टीकाकरण के जिला स्तरीय टास्क...

बोकारो – गोपनीय कार्यालय कक्ष में कोविड-19 टीकाकरण के जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक, दिया जरूरी दिशा निर्देश

बोकारो :- गोपनीय कार्यालय कक्ष में मंगलवार की शाम कोविड– 19 टीकाकरण से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक कर जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के प्रदर्शन की जानकारी लिया।■ लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है- लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है। इसमें और सुधार की आवश्यकता को देखते हुए सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक एवं इससे जुड़े अन्य अधिकारियों को गंभीरता बरतने को कहा। उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद एवं एसडीओ चास शशि प्रकाश सिंह को स्वयं सभी मामलों की मानीटरिंग करने को कहा। साथ ही सिविल सर्जन से कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों को चिन्हित करने को कहा। ताकि उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा सके। ■ वरीय पदाधिकारी फ्रंट लाइन वर्करों का डाटा उपलब्ध कराएं- हेल्थ केयर वर्कर के बाद कोविड 19 का फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण संबंधित तैयारी करने को कहा। साथ ही कहा कि कर्मियों का डाटा वेबसाइट पर अपलोड करें। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि कई कार्यालयों द्वारा फ्रंट लाइन वर्करों का विवरण (डाटा) अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया कि इसको गंभीरता से लेकर संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिख अविलंब डाटा उपलबंध कराने का निर्देश दिया। अगर इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही होती है तो महामारी अधिनियम के तहत संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। ■ डाटा इंट्री कार्य में आपरेटरों की संख्या बढ़ाने को लेकर उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया-डाटा इंट्री कार्य में आपरेटरों की संख्या बढ़ाने को लेकर उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सेशन साइटों की संख्या में और बढ़ोतरी की जाएगी। ■ सदर अस्पताल व सब सेंटरों की व्यवस्था बेहतर करें- सदर अस्पताल बोकारो एवं सब सेंटरों में आम लोगों को चिकित्सा सेवा प्राप्त करने में कई तरह की परेशानी की शिकायत प्राप्त हो रही है। सिविल सर्जन को स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। सदर अस्पताल के बाहर निजी एबुलेंस वाहनों को हटाने एवं आस–पास के क्षेत्र में अतिक्रमित भूमि को खाली कराने को लेकर एसडीओ चास को जरूरी निर्देश दिया।

Most Popular

Recent Comments