उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन ने मंगलवार दिनांक 2 फरवरी 2021 को जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में दूरदराज से लोग पहुंचे और उपायुक्त को अपनी समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया। इस दौरान कोविड-19 संबंधित मानकों का खासतौर पर ध्यान रखा गया था। इस मौके पर छतरपुर से आयी शिक्षिका सुनीता प्रसाद ने अपना ट्रांसफर छत्तरपुर से डालटनगंज करने के संबंध में आवेदन दिया। उपायुक्त ने उनके आवेदन को जिला शिक्षा पदाधिकारी को अग्रसारित किया तथा उचित कार्यवाई करने हेतु निर्देश दिया। वही पड़वा प्रखंड से आए पूजा कुमारी ने बताया कि वे वर्तमान में पुलिस विभाग में महिला सिपाही के रूप में कार्य कर रही हैं। अतः उन्होंने अपने राशन कार्ड से नाम हटाने हेतु आवेदन दिया। वहीं तोलरा से आए आनंद दुबे ने राशन कार्ड में फैमिली मेंबर को जोड़ने हेतु आवेदन दिया। उपायुक्त ने दोनों आवेदनों को जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अग्रसारित किया। वही चैनपुर से आई मनिला देवी ने प्रधानमंत्री आवास आवंटन हेतु आवेदन दिया। उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को जांच उपरांत उन्हें आवास देने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा चैनपुर के राम विनय चौधरी ने बताया कि उनका नाम एसईसीसी डाटा सूची से कट गया है और वे अत्यंत गरीब मजदूर हैं। उन्हें प्रधानमंत्री आवास की आवश्यकता है ऐसे में उन्होंने अपने नाम को एसईसीसी डाटा में जोड़ने हेतु उपायुक्त के समक्ष आवेदन दिया। उपायुक्त ने उनके आवेदन को चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को अग्रसारित किया।जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने दूरदराज से आ रहे लोगों से अपील करते हुए कहा कि पेंशन एवं आवास के मामले के निष्पादन हेतु लोग संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास भी जा सकते हैं। आज के जनता दरबार में मुख्यतः जमीन सीमांकन, खरीद बिक्री संबंधित कई आवेदन आए उपायुक्त ने सभी आवेदन के जांच हेतु संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देशित किया है। जनता दरबार के दौरान उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के अलावा सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अजीत कुमार तिवारी एवं एसएमपीओ भास्कर कुमार भी मौजूद थे।