14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - उपायुक्त ने अनुसूचित जाति छात्रावास का किया निरीक्षण

पलामू – उपायुक्त ने अनुसूचित जाति छात्रावास का किया निरीक्षण

सरकार के निर्देश के आलोक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने बुधवार को रेड़मा इलाके में स्तिथ अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता अभय कुमार राय को छात्रावास के मरम्मत हेतु प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया।उन्होंने अभय कुमार राय को पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया।उपायुक्त ने छात्रों से संवाद कर,उनकी समस्याओं से हुए रूबरूअनुसूचित जाति बालक छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त ने छात्रावास में रह रहे छात्रों से बात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।इस दौरान छात्रों ने उपायुक्त से छत से पानी रिसाव होने की शिकायत की।इस पर उपायुक्त ने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को जल्द से जल्द सीपेज को दुरुस्त करवाने की बात कही।उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार को नियमित अंतराल पर छात्रावास का निरीक्षण करते रहने की बात कही।निरीक्षण के दौरान डीडीसी शेखर जमुआर ने भी कल्याण पदाधिकारी को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।मौके पर उपायुक्त श्री रंजन के अलावा उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार एवं भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता अभय कुमार राय उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments