18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - लेस्लीगंज बीडीओ ने लेस्लीगंज प्रखंड के नौडीहा एवं कुराइन पतरा...

पलामू – लेस्लीगंज बीडीओ ने लेस्लीगंज प्रखंड के नौडीहा एवं कुराइन पतरा पंचायत में संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण

पलामू जिले के लेस्लीगंज प्रखंड के बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने बुधवार को लेस्लीगंज प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण किया।इस दौरान वे नौडीहा व कुराइन पतरा पंचयात पहुंचे।कल्याणकारी योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया।सर्व प्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी कुराइन पतरा पहुंचे वहां स्थानीय पंचयात भवन में बैठक कर पंचायत में संचालित योजनाओं का समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने पाया कि पंचायत में प्रज्ञा केंद्र का संचालन किया जा रहा है।उन्होंने पंचयात में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही।इस दौरान उन्होंने दीदी बाड़ी योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना की भी समीक्षा की। कुराइन पतरा में कई गांवो के निरीक्षण के उपरांत श्री महतो नौडीहा पंचायत पहुंचे यहां योजनाओं में धीमी गति से कार्य संचालित किये जाने पर पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक के प्रति नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।वहीं प्रज्ञा केंद्र संचालित नहीं होने संबंधित सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को भेजा प्रतिवेदन। योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देशनिरीक्षण करने नौडीहा पहुंचे बीडीओ ने वहां मौजूद रोजगार सेवकों को सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।उन्होंने सभी रोजगार सेवकों को कार्य मे तेज़ी लाने की बात कही।निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का भी भौतिक रूप से सत्यापन किया।इस दौरान उन्होंने लाभुकों से ससमय आवास पूर्ण करने की बात।उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध सरकारी राशि रिकवरी करने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विभिन्न पंचायत के मुखिया,पंचायत सचिव,बीपीओ, एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।नौडीहा एवं कुराइन पतरा पंचायत में कनिया अभियंता के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश निरीक्षण के दौरान नौडीहा एवं कुराइन पतरा पंचायत में कनिया अभियंता अनुपस्थित पाये गये।इस पर बीडीओ ने दोनों कनीय अभियंताओं से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने इंगेजमेंट बढ़ाने पर भी जोर दिया।

Most Popular

Recent Comments