रामगढ़: बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय छात्रवृत्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रामेश्वर चौधरी ने उपायुक्त महोदय को रामगढ़ जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति निबंधन हेतु प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी दी गई।इस दौरान श्री चौधरी ने उपायुक्त महोदय को बताया कि कुछ शैक्षणिक संस्थानों द्वारा अब तक e-kalyan के पोर्टल पर छात्रवृत्ति हेतु निबंधन नहीं कराया गया है, जिस पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिला कल्याण पदाधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द सभी शैक्षणिक संस्थानों का पंजीकरण ई-कल्याण पोर्टल पर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।उक्त बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर एस पी सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री श्रीनिवास ओझा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रामेश्वर चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सुशील कुमार, जिला श्रम अधीक्षक श्री दिगंबर महत्त्व सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।