13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeऊंटों की तस्करी : राजस्थान से बंगाल भेजे जा रहे थे 15...

ऊंटों की तस्करी : राजस्थान से बंगाल भेजे जा रहे थे 15 ऊंट, UP के 3 लोग झारखंड में हुए गिरफ्तार

पाकुड़ झारखंड के पाकुड़ में ऊंट लदा ट्रक जब्त किया गया है. शहर के गोकुलपुर स्थित वन चेक पोस्ट पर मंगलवार की देर रात को 15 ऊंट लदे एक ट्रक को वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल सिंह ने जब्त किया. तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।गिरफ्तार किये गये लोगों के नाम साजिद (32) उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का निवासी है। ट्रक चालक बॉबी कुमार (20) और अजय पाल (21) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का निवासी है। ऊंट लदे ट्रक (RJ05 GC 1199) को जब्त कर वन विभाग के कार्यालय ले जाया गया।ट्रक का राजिस्ट्रेशन राजस्थान के भरतपुर जिले के आरटीओ कार्यालय में हुआ है। ट्रक के मालिक का नाम रणधीर सिंह दर्ज है. ज्ञात हो कि इससे पहले भी 12 जनवरी की रात को 14 ऊंट लदे एक ट्रक को गोकुलपुर वन चेक पोस्ट पर जब्त किया गया था।ऊंटों को अमानवीय तरीके से ट्रक में ठूंसकर रखने के कारण 4 ऊंटों की मौत हो चुकी है। 10 जिंदा ऊंट वन विभाग के कब्जे में है। वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि 15 ऊंट लदे एक ट्रक को वन चेक पोस्ट गोकुलपुर में पकड़ा गया है।सभी ऊंटों को बुधवार को जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य सचिव को सौंप दिया जायेगा। इसके बाद वे आगे की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि यह आश्चर्य की बात है कि नियमों की अनदेखी कर राजस्थान से कई राज्यों को पार करते हुए ऊंटों को पश्चिम बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था।पूरे रास्ते ऊंट लदे ट्रक की न तो कहीं जांच की गयी, न ही ऊंट लदे ट्रक के खिलाफ कोई कार्रवाई की गयी. यही वजह है कि कई राज्यों और जिलों की सीमा को पार करते हुए ट्रक पाकुड़ तक आ गया।

Most Popular

Recent Comments